लाइव न्यूज़ :

सावरकर माफी विवाद में लाल बहादुर शास्त्री के बेटे ने कहा, "शास्त्री जी, जेल में बंद थे, बेटी बीमारी से मर गई लेकिन अंग्रेजों से माफी नहीं मांगी"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 20, 2022 22:09 IST

सावरकर माफी विवाद में उस समय दिलचस्प मोड़ आ गया जब देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे ने कहा कि शास्त्री जी भी आजादी के आंदोलन में जेल में थे, बेटी की तबियत खराब थी। अंग्रेजों ने रिहाई के लिए माफीनामे की शर्त रखी, जिसे शास्त्री जी ने ठुकरा दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देसावरकर माफी विवाद में लाल बहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री भी कूदे सुनील शास्त्री ने कहा कि बीमार बेटी मर गई लेकिन रिहाई के लिए अंग्रेजों को माफीनामा नहीं दिया शास्त्री जी नेभाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा था कि रामप्रसाद बिस्मिल और अश्फाक उल्लाह खान ने भी माफी मांगी थी

दिल्ली: आजादी के आंदोलन में किसने-किसने सजा से बचने के लिए या फिर जेल से रिहाई के लिए अंग्रेजों से माफी मांगी, यह देश में विवाद का बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आकर आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं, जिसके कारण देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिष्ठा को काफी गहरी चोट पहुंच रही है।

इस विवाद में उस समय दिलचस्प मोड़ आ गया, जब देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री भी कूद गये और प्रसंगवश अपने पिता का हवाला देते हुए बताया कि शास्त्री जी भी आजादी के आंदोलन में जेल में थे, बेटी की तबियत खराब थी। अंग्रेजों ने रिहाई के लिए माफीनामे की शर्त रखी, जिसे शास्त्री जी ने ठुकरा दिया लेकिन इस पूरे प्रकरण में सबसे दुखद बात यह रही की शास्त्री जी की एक साल की बेटी बीमारी से मर गई और वो उसे देख भी नहीं पाये।

सुनील शास्त्री ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा, "स्वतंत्रता आंदोलन में शास्त्रीजी जेल में थे। उन्हें खबर आई कि उनकी 1 वर्ष की बेटी बीमार है। शास्त्रीजी ने पैरोल मांगी लेकिन जेलर ने कहा कि उन्हें तभी जाने देगा जब वह लिखकर दें कि वह अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन नहीं करेंगे। शास्त्रीजी ने मना कर दिया और नहीं गए। उनकी बेटी का निधन हो गया।"

एक तरफ कांग्रेस वीर सावरकर द्वारा काले पानी की सजा से बचने के लिए अंग्रेजों से माफी मांगने का आरोप लगा रही है वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने इस मुद्दे पर सावरकर का बचाव करते हुए शिवाजी से लेकर क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल और अश्फाक उल्लाह खान के नाम का हवाला देते हुए इसे सामान्य बता रही है।

सावरकर माफी विवाद में रविवार को उस समय एक नया विवाद जुड़ गया जब भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने वीर सावरकर के माफी का बटाव करते हुए एक टीवी चैनल पर क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल और अश्फाक उल्लहा खान का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने भी अंग्रेजों की सजा से बचने के लिए माफी मांगी थी। वहीं इससे पहले भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भी एक टीवी प्रोग्राम में कहा था कि शिवाजी महाराज ने भी औरंगजेब से पांच बार माफी मांगी थी।

भाजपा सासंद राकेश सिन्हा ने टीवी बहस में वीर सावरकर द्वारा अंग्रेजों से मांगे गये माफी का बचाव करते हुए कहा, "रामप्रसाद बिस्मिल और अश्फाक उल्लाह खान जब जेल में बंद थे और अंग्रेजों ने उन्हें फांसी की सजा दे दी थी तो उन्होंने वायसराय के पास, हाईकोर्ट में और उस समय के फेडरल कोर्ट में दया याचिका भेजी और उनके समर्थन में मदन मोहन मालवीय ने परिषद बनारस के बुद्धिजीवियों के साथ वायसराय को पिटिशन भेजा और उस पिटिशन में रामप्रसाद बिस्मिल जी ने लिखा कि हमने जो भी क्रांतिकारी गतिविधियां की थीं, वो गलत थीं। अब हम ऐसा नहीं करेंगे, उनकी आत्मकथा में उपलब्ध है। क्या हम मान लें रामप्रसाद बिल्मिल गद्दार थे? महर्षि अरविंद पांडिचेरी चले गये, सारी राजनीतिक गतिविधियों को त्य़ाग दिया..."

दरअसल इस पूरे प्रकरण की शुरूआत राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुई। जब राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में प्रेस कांफ्रेस करके कथिततौर से पत्रकारों को वह दस्तावेज दिखाए, जिसमें अंग्रेजो द्वारा मिले काला पानी की सजा काट रहे विनायक दामोदर सावरकर ने अपनी सजा को माफ करने के लिए लिखी थी। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि वीर सावरकर ने अंग्रेजों से पेंशन भी प्राप्त की थी।

राहुल गांधी के बयान पर हमला करते हुए वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने विवाद में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को घसीट लिया और बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "पंडित नेहरू ने एक महिला के लिए देश का बंटवारा किया था। पंडित नेहरू को हनीट्रैप में फंसाकर देश का बंटवारा किया था और 12 साल तक नेहरू ब्रिटिश सरकार को भारत की गुप्त जानकारी देते रहे थे।"

टॅग्स :लाल बहादुर शास्त्रीVeer Savarkarराहुल गांधीकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील