निजी बस में लूटपाट के मामले में दो बदमाशों के स्कैच जारी किये गये: एसएसपी

By भाषा | Updated: April 7, 2021 22:31 IST2021-04-07T22:31:28+5:302021-04-07T22:31:28+5:30

In the case of looting in private bus, two miscreants were released: SSP | निजी बस में लूटपाट के मामले में दो बदमाशों के स्कैच जारी किये गये: एसएसपी

निजी बस में लूटपाट के मामले में दो बदमाशों के स्कैच जारी किये गये: एसएसपी

मथुरा, सात अप्रैल मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव ग्रोवर ने बुधवार को कहा कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से हमीरपुर जा रही निजी बस में यात्रियों से लूटपाट की घटना में शामिल दो बदमाशों के स्कैच तैयार कराकर मीडिया में जारी किये गये हैं और भरोसा जताया कि बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने यात्रियों और चालक-परिचालक द्वारा बताए गए हुलिए के मुताबिक दो बदमाशों के स्कैच तैयार कराकर मीडिया में जारी किए हैं। पुलिस के नेटवर्क में उपलब्ध सभी अपराधियों और संदिग्धों की जानकारी को भी खंगाला जा रहा है। इसके लिए कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। जल्द ही नतीजे सामने आएंगे।’’

ग्रोवर ने कहा, ‘‘हमने इस घटना को किसी भी प्रकार से हल्के में नहीं लिया है। बल्कि यह घटना हमारे लिए एक चुनौती की तरह है। हम जल्द ही इस घटना का खुलासा करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि बदमाशों की तलाश जारी है और उनकी तलाश में पांच विशेष टीमों के साथ-साथ हर थाने को इस संबंध में कोई भी सुराग मिलने पर तुरंत सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार रात दिल्ली से हमीरपुर जा रही निजी बस को ‘हाईजैक’ कर बदमाशों ने चालक-परिचालक सहित यात्रियों से डेढ़ लाख रूपये से अधिक की नकदी, कीमती जेवर एवं मोबाइल फोन लूट लिये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In the case of looting in private bus, two miscreants were released: SSP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे