लाइव न्यूज़ :

राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कांग्रेस के इतिहास से संबंधित प्रश्न पूछने पर केंद्र सरकार ने जताई आपत्ति, जारी किया नोटिस

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 27, 2022 22:58 IST

राजस्थान बोर्ड के राजनीति विज्ञान विषय के बारहवीं कक्षा का प्रश्न पत्र कथिततौर पर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसके कांग्रेस के कथित महिमामंडन से संबंधित प्रश्नों को शामिल किये जाने पर केंद्र सरकार ने आपत्ति जताई है।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्र ने बोर्ड परीक्षा में कांग्रेस से संबंधित सवाल पूछने के मामले में राजस्थान सरकार को दिया नोटिसकेंद्र ने 12वीं कक्षा के पेपर में कांग्रेस के इतिहास के विषय में पूछे गये प्रश्नों पर जताई है आपत्ति राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने इस मामले में कहा कि केंद्र अनावश्यक रूप से तूल दे रहा है

दिल्ली: केंद्र सरकार ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार से नोटिस जारी करके पूछा है कि राज्य के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित बारहवीं कक्षा की परीक्षा के राजनीति विज्ञान के पेपर में राजनीतिक दल कांग्रेस के इतिहास के विषय में पूछे गये छह प्रश्नों का क्या आधार था।

केंद्र जानना चाहता है कि राजनीति विज्ञान के पर्चे में कांग्रेस की एकतरफा तारीफ वाले प्रश्नों को राज्य सरकार के पक्षपात पूर्वक रवैये पर राज्य की राय है। केंद्र ने अपने नोटिस को राजस्थान के शिक्षा विभाग की ओर से प्रकाशित मीडिया रिपोर्टों को आधार बनाया है।

मालूम हो कि राजस्थान बोर्ड के राजनीति विज्ञान विषय के बारहवीं कक्षा का प्रश्न पत्र कथिततौर पर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसके कारण राजस्थान की सियासत में भारी गहमागहमी देखी जा रही है। राज्य सरकार पर आरोप लग रहा है कि राजनीति विज्ञान के बारहवीं के प्रश्नपत्रों के माध्यम से वो कांग्रेस का ‘महिमामंडन’ कर रही है।

केंद्र सरकार के अलावा इस विषय में राजस्थान भाजपा पहले से ही राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राजस्थान के स्कूली शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को इस बाबत चिट्ठी लिखकर राज्य सरकार से राय मांगा है।

वहीं राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने इस विवादित मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एक स्वायत्त निकाय है, जो बोर्ड परीक्षा का आयोजन करती है। उसका सरकार से कोई संबंध नहीं है और न ही सरकार की ओर से इस मामले में किसी भी तरह का हस्तक्षेप किया जाता है।

मंत्री कल्ला ने कहा, “सरकार का इस विषय से कोई संबंध नहीं है। राजस्थान भाजपा और केंद्र सरकार अनावश्यक रूप से मामले को तूल दे रहे हैं। बोर्ड परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न पाठ्यक्रम से ही थे, लेकिन केंद्र एक नये विवाद को जन्म देने के लिए राज्य के मामलों में गैर जरूरी हस्तक्षेप कर रहा है, जो संघीय व्यवस्था के पूरी तरह से खिलाफ है।”

वहीं इस मामले में राजस्थान भाजपा का कहना है कि अशोक गहलोत सरकार अब राज्य शिक्षा मशिनरी का दुरुपयोग करके अपना एजेंडा साधने का प्रयास कर रही है लेकिन प्रदेश भाजपा ऐसा नहीं होने देगी और गहलोत सरकार द्वारा उठाये गये इस तरह के किसी भी कदम का जबरदस्त विरोध करेगी। 

टॅग्स :राजस्थानएजुकेशनEducation DepartmentEducation Department of Rajasthan
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार के सरकारी स्कूलों में सामने आ रहा है गैस सिलेंडर घोटाला, राज्य के 22,838 स्कूलों ने नहीं लौटाए आईओसी को 45,860 सिलेंडर

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतBihar Board Exam 2026 date sheet: बिहार बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी, इंटर 2 फरवरी से, दसवीं की 17 फरवरी से होगी परीक्षा

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई