लाइव न्यूज़ :

PM Modi in Pilibhit: "पीलीभीत में एक तरफ बांसुरी की सुरीली आवाज, दूसरी तरफ टाइगर की दहाड़..", प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर कसा तंज

By आकाश चौरसिया | Published: April 09, 2024 12:58 PM

PM Modi in Pilibhit: गुरू गोविंद जी के द्वारा कही गई बात को पीएम ने दोहराते हुए कहा, "सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते बाज लड़ाऊं, तबे गुरू गोविंद सिंह ने नाम कहाऊं", मोदी जी ने सभी को संबोधित कर कहा कि भारत वीर परंपरा के प्रतीक है।

Open in App
ठळक मुद्देPM Modi In Pilibhit: प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधाPM Modi In Pilibhit: साथ ही उन्होंने देश की नई उपलब्धियों पर भी प्रकाश डालाPM Modi In Pilibhit: पीएम मोदी ने बताया कि पीलीभीत के किसानों को 850 करोड़ रुपए मिले

PM Modi in Pilibhit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले नवरात्र के शुभ मौके पर सभी को शुभकानाएं दी। इसके साथ रैली में आई हुईं महिलाओं को शक्ति स्वरूपा बताया और कहा कि ये सभी उन्हें आशीर्वाद देने पहुंची हुई हैं। साथ ही पीलीभीत में सिख गुरू को नमन किया और ये भी बताया कि कुछ दिन में बैसाखी आने वाली है, इसके लिए आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं।

पीएम ने चुनावी रैली में आए लोगों से कहा, "आज पीलीभीत के साथ बरेली की जनता-जनार्दन को भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा, फिर एक बार मोदी सरकार"। गुरू गोविंद जी के द्वारा कही गई बात को पीएम ने दोहराते हुए कहा, "सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते बाज लड़ाऊं, तबे गुरू गोविंद सिंह ने नाम कहाऊं", मोदी जी ने सभी को संबोधित कर कहा और कहा कि भारत वीर परंपरा के प्रतीक है। इस कहावत पर गौर दिलाते हुए कहा कि लक्षय कितना ही कठिन क्यों न हो, भारत अगर ठान लेता है, तो सफलता हासिल कर के रहता है।

उन्होंने आगे कहा, "उनकी प्रेरणा से और इसी ऊर्जा से भारत के लोग, विकसित भारत के संकल्प पर काम कर रहे हैं, दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है"। भारत दुनिया की सबसे तेजी से आर्थिक ताकत बना हैय, देश के वैज्ञानिकों ने चंद्रयान के जरिए चांद पर तिंरगा फहराया और जी-20 सम्मेलन की प्रशंसा दुनिया में हुई और इसने आपको गर्व की अनुभूति करवाई।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "पहले की सरकारें दुनिया से मदद मांगती थी, लेकिन भाजपा सरकार के कार्यकाल में हमनें कोरोना के संकट में भारत में दवाइयां भेजी, ये सुनकर आपको गर्व हुआ होगा"। युद्ध संकट के सामने आने पर भारतीय के एक-एक नागरिक को सुरक्षित वापस लाएं, अफगानिस्तान से गुरू ग्रंथ साहब के पवित्र स्वरूपा को पूरी श्रद्धा से भारत लाएं हैं। उन्होंने आगे कहा कि साथियों जब देश मजबूत होता है, दुनिया उसकी सुनती है। फिर प्रधानमंत्री कहते हैं कि दुनिया में भारत का डंका बज रहा है और चारों ओर लोग भारत के बारे में बात कर रहे हैं। 

प्रधानमंत्री ने सभी से पूछा कि भारत की बात दुनिया में हो रही है और इसके पीछे कौन, तो सबने कहा कि मोदी जी ने किया। लेकिन पीएम ने कहा कि आप गलत बोल रहे हैं, ये आपके एक वोट ने किया। आपके वोट की ताकत है, आपके एक वोट से मजबूत सरकार बनी, निर्णायक सरकार बनी, काम करने वाली सरकार बनी, सशक्त सरकार बनी, भाजपा सरकार ने दुनिया को दिखा दिया भारत किसी से कम नहीं है। साथियों जब नियत सही होती है, हौसले बुलंद होते हैं, तो नतीजे सही मिलते हैं। 

पीलीभीत को लेकर पीएम ने कहा कि यहां कहीं फोर लेन बन रही, वंदे भारत, अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेने चल रही है, पीलीभीत से टनकपुर तक ब्रॉडगेज बनने से एक्सप्रेस ट्रेनें चलने लगी हैं। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि धनारा घाट पर 250 करोड़ की लागत से पुल बनेगा, इससे शारदा किनारे के रह रहे 1000 लोगों को सुविधा होगी। किसानों, नौजवानों यानी दोनों के लिए नए अवसर लेकर आती हैं।

यह सुविधा पुरानी सरकारों के दौरान यहां बंद हो गई थी, उन्हें भी इससे नई ऊर्जा मिलेगी, फिर पीएम कहते हैं कि पीलीभीत में एक तरफ बासुरी की सुरीली आवाज है, दूसरी तरफ टाइगर की दहाड़ भी है, पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ख्याति को भी देश और दुनिया के कोने-कोने ले जाने का काम भारत सरकार कर रही है। यहां पर नया इकोसिस्टम बन रहा है। पीलीभीत और पूरा क्षेत्र खेती और किसानी के लिए जाना जाता है। पीएम मोदी ने बताया कि यहां 10 वर्ष पहले तक महंगे यूरिया की कालीबाजारी होती थी, आज यूरिया भी पर्याप्त मिलता और लगातार मिलता है। प्रधानमंत्री ने बताया कि दुनिया में यूरिया की बोरी 3000 रुपए और हमारी सरकार 300 रुपए कीमत पर देती है।

सबसे आखिर में पीएम मोदी ने यूपी के किसानों पर बात करी और कहा, "पीएम किसान सम्मान निधी के तहत 70000 करोड़ रुपए मिले। किसानों के बैंक खाते ये कीमत पहुंची है और ये सरकार ने किया। इसमें से करीब 850 करोड़ रुपए पीलीभीत किसानों के बैंक खातों में पहुंचे"। कांग्रेस और सपा के शासन में किसानों को अपने पैसे के लिए तरसाया जाता था, भाजपा सरकार ने गन्ना किसानों के कम करने के लिए ताकत से काम किया, योगी जी ने अनेक कदम उठाए, कई चीनी मिले खुली और ये काम लगातार किया जा रहा है। सपा, बसपा और कांग्रेस के 14 साल में जितने रुपए गन्ना किसानों को मिले थे, उससे ज्यादा योगी सरकार की 7 सालों में गन्ना किसानों को दिए।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024उत्तर प्रदेशनरेंद्र मोदीपीलीभीतयोगी आदित्यनाथसमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSiwan Lok Sabha Elections 2024: शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब बिगाड़ सकती हैं खेल, लालू यादव की प्रतिष्ठा दांव पर, अवध बिहारी चौधरी और विजयलक्ष्मी में टक्कर

भारतLok Sabha Elections 2024: "संबित पात्रा को ठीक से खाना चाहिए, चुनाव से तीन दिन पहले उन्हें बेहोश नहीं होना चाहिए", बीजेडी नेता पांडियन ने 'भगवान जगन्नाथ विवाद' में भाजपा नेता के उपवास पर किया कटाक्ष

भारतLok Sabha Elections 2024: "अभी तो आप 'मोदीजी' नहीं बने हैं और इतना अहंकार?", अरविंद केजरीवाल ने आरोपों में घेरा अमित शाह को

भारतPM Modi In Bihar: आरक्षण को लेकर झूठ बोलने का अभियान, मोतिहारी और महाराजगंज में कांग्रेस और राजद पर बरसे पीएम मोदी, डीएमके के लोग ने बिहार को गाली दी, देखें वीडियो

भारतLok Sabha election 2024: प्रशांत किशोर का दावा- "भाजपा को एक और जीत दिला सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी"

भारत अधिक खबरें

भारतRanchi MP-MLA Court: राहुल गांधी को समन, हाजिर होने का आदेश, आखिर क्या है मामला

भारतMaharashtra HSC 12th Result 2024 Live Updates: कोंकण मंडल में सबसे ज्यादा 97.51 प्रतिशत, मुंबई में सबसे कम 91.95 प्रतिशत छात्र पास, देखें जोनवार लिस्ट

भारतIndian Army 'Udbhav' Project: आखिर क्या है ‘उद्भव’ परियोजना, भारतीय सेना कर रही है काम, जानें इसके बारे में

भारतSaran Lok Sabha Election: वोट डालने के बाद छपरा में गई 2 की जान, एक की स्थिति गंभीर, दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा ठप, जानें अपडेट

भारतLok Sabha Elections 2024: "नवीन बाबू ओडिशा पर 'बाबू शाही' थोप रहे हैं, वो यहां की संस्कृति का 'गला घोंट' रहे हैं", अमित शाह का संबलपुर में सूबे के मुख्यमंत्री पर हमला