नोएडा में तीन महिलाओं ने कार सवार व्यक्ति पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: April 10, 2021 22:59 IST2021-04-10T22:59:35+5:302021-04-10T22:59:35+5:30

In Noida, three women accuse man of committing indecent act | नोएडा में तीन महिलाओं ने कार सवार व्यक्ति पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया

नोएडा में तीन महिलाओं ने कार सवार व्यक्ति पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया

नोएडा (उप्र), 10 अप्रैल नोएडा के सेक्टर 76 स्थित आम्रपाली सिलिकॉन सिटी में रहने वाली तीन महिलाओं के साथ शुक्रवार रात एक कार में सवार व्यक्ति ने कथित तौर पर अश्लील हरकत की और उन्हें कार में बैठाने का प्रयास किया। पुलिस इस सिलसिले में एक रिपोर्ट लिखने के बाद मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि सेक्टर 76 स्थित आम्रपाली सिलिकॉन सिटी में रहने वाली तीन महिलाएं शुक्रवार रात भोजन के बाद करीब साढे बारह बजे सोसाइटी के अंदर टहल रही थी।

उन्होंने बताया कि तभी काले रंग की एक इको स्पोर्ट कार में सवार होकर विक्रम सिंह नामक युवक वहां से गुजरा और उसने महिलाओं के साथ कथित तौर पर अश्लील हरकत की तथा उन्हें कार में बैठाने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि युवक घटना के वक्त कथित तौर पर शराब के नशे में था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Noida, three women accuse man of committing indecent act

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे