कर्नाटक में ''लव जिहाद'' के नाम पर धर्मांतरण पर रोक लगाई जाएगी: येदियुरप्पा

By भाषा | Updated: November 5, 2020 16:43 IST2020-11-05T16:43:18+5:302020-11-05T16:43:18+5:30

In Karnataka, conversion will be banned in the name of "Love Jihad": Yeddyurappa | कर्नाटक में ''लव जिहाद'' के नाम पर धर्मांतरण पर रोक लगाई जाएगी: येदियुरप्पा

कर्नाटक में ''लव जिहाद'' के नाम पर धर्मांतरण पर रोक लगाई जाएगी: येदियुरप्पा

बेंगलुरु, पांच नवंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ''लव जिहाद'' के नाम पर धर्मांतरण पर लगाम लगाने के लिये कड़े कदम उठाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ''हाल ही में कर्नाटक में लव जिहाद के नाम पर धर्मांतरण की खबरें आई हैं। मैंने इस बारे में अधिकारियों से बात की है। दूसरे राज्य क्या कर रहे हैं या क्या नहीं कर रहे, यह अलग बात है। लेकिन कर्नाटक में इस पर लगाम लगाई जाएगी।''

मंगलुरु में भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ऐसी गतिविधियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने पर विचार कर रही है।

उन्होंने कहा, ''राज्य की युवा लड़कियों का प्यार और पैसे के नाम पर बहला-फुसलाकर धर्मातंरण किया जा रहा है। हमने इस पर गंभीरता से विचार किया है। काफी-विचार विमर्श के बाद, हम कड़ा कदम उठाएंगे। ''

इससे पहले कर्नाटक के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा था कि सरकार शादी के लिये धर्मांतरण को रोकने को लेकर कानून लाने पर विचार कर रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने भी हाल ही में ट्वीट किया था कि इलाहबाद उच्च न्यायालय के आदेश को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक में शादी के लिये धर्मांतरण को रोकने को लेकर कानून लाया जाएगा।

इलाहबाद उच्च न्यायालय ने हाल ही में एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि शादी करने के लिये धर्मांतरण किया जाना वैध नहीं है।

Web Title: In Karnataka, conversion will be banned in the name of "Love Jihad": Yeddyurappa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे