झारखंड में ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ के नाम से लॉकडाउन की अवधि 13 मई तक बढ़ी

By भाषा | Updated: May 5, 2021 23:41 IST2021-05-05T23:41:23+5:302021-05-05T23:41:23+5:30

In Jharkhand, the lockdown period called 'Health Safety Week' extended till May 13 | झारखंड में ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ के नाम से लॉकडाउन की अवधि 13 मई तक बढ़ी

झारखंड में ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ के नाम से लॉकडाउन की अवधि 13 मई तक बढ़ी

रांची, पांच मई कोविड-19 के बिगड़ते हालात के मद्देनजर झारखंड सरकार ने राज्य में ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ के नाम से लगाए गए लॉकडाउन की अवधि को 13 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

झारखंड सरकार के प्रवक्ता ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के हस्ताक्षर से जारी नयी अधिसूचना की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया।

उन्होंने बताया, ‘‘छह मई सुबह छह बजे से 13 मई की सुबह छह बजे तक राज्य में सभी लोगों को ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ के नियमों का पालन करना होगा।’’ इससे पहले 22 अप्रैल की सुबह छह बजे से राज्य में लॉकडाउन लगाया गया था और फिर इसे छह मई की सुबह छह बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया था।’’

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के कार्यालयों को छोड़कर सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को छोड़कर अन्य लोगों को दोपहर तीन बजे तक आवाजाही की इजाजत होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Jharkhand, the lockdown period called 'Health Safety Week' extended till May 13

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे