झारखंड में कोविड-19 से 159 रोगियों की मौत, संक्रमण के 6,323 मामले सामने आए

By भाषा | Published: May 2, 2021 10:23 PM2021-05-02T22:23:02+5:302021-05-02T22:23:02+5:30

In Jharkhand, 159 patients died due to Kovid-19, 6,323 cases of infection were reported. | झारखंड में कोविड-19 से 159 रोगियों की मौत, संक्रमण के 6,323 मामले सामने आए

झारखंड में कोविड-19 से 159 रोगियों की मौत, संक्रमण के 6,323 मामले सामने आए

रांची, दो मईर झारखंड में चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण से 159 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 2,829 तक पहुंच गई जबकि संक्रमण के 6,323 नए मामले सामने सामने आने के साथ ही संक्रमितों की तादाद 2,39,734 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की आज जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

राज्य में अब तक 1,78,468 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 58,437 है।

राज्य में चौबीस घंटों के दौरान कुल 31,295 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 6,323 में संक्रमण की पुष्टि हुई।

रांची में संक्रमण के 1297, पूर्वी सिंहभूम में 1003, हजारीबाग में 629, पश्चिमी सिंहभूम में 264 एवं बोकारो में 261 नए मामले सामने आए।

इसी प्रकार अकेले राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण से चौबीस घंटों में 45 लोगों की मौत हो गई। पूर्वी सिंहभूम में 38, धनबाद में 12 एवं रामगढ़ में सात लोगों की जान चली गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Jharkhand, 159 patients died due to Kovid-19, 6,323 cases of infection were reported.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे