हरिद्वार में गन्ने के खेत में युवक, युवती के क्षत-विक्षत शव मिले

By भाषा | Updated: February 12, 2021 17:14 IST2021-02-12T17:14:55+5:302021-02-12T17:14:55+5:30

In Haridwar, sugarcane found dead man's mutilated body | हरिद्वार में गन्ने के खेत में युवक, युवती के क्षत-विक्षत शव मिले

हरिद्वार में गन्ने के खेत में युवक, युवती के क्षत-विक्षत शव मिले

हरिद्धार, 12 फरवरी उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के झबरेड़ा क्षेत्र में एक गन्ने के खेत से शुक्रवार को एक युवक और एक विवाहित महिला के शव बरामद होने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

रूड़की के झबरेडा क्षेत्र के मोलना गांव में मिले ये दोनों शव क्षत विक्षत अवस्था में हैं और दोनों की कथित तौर पर धारदार हथियारों से काट कर हत्या की गई हैं।

पुलिस के अनुसार, मोलना गाँव की विवाहिता और उसी गांव का युवक 24 जनवरी से बिना बताए अपने घरों से लापता थे। महिला की चार माह पहले शादी हुई थी लेकिन वह वहां से अपने मायके आ गई थी। दोनों के अलग—अलग समुदाय के होने के कारण तनाव की आशंका से क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बृहस्पतिवार की देर शाम क्षेत्र में महिला का कटा हुआ पैर बरामद हुआ था जिसके बाद उसके परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। वहीं युवक पक्ष की ओर से भी पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी गई थी। महिला का एक पैर बरामद होने के बाद जब पुलिस ने शव के बाकी हिस्से की तलाश शुरू की तो गांव के एक गन्ने के खेत में दोनों शव मिले।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से कपड़े, हथियार, कारतूस बरामद कर उन्हें सील कर दिया है। मौके पर पहुंचे हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है।

मृतक युवक की अंकित के रूप में शिनाख्त करने वाले ग्राम प्रधान रामकुमार त्यागी ने बताया कि वह उनका चचेरा भाई है जिसके गायब होने के बाद युवती के परिवार वाले उन्हें पुलिस में शिकायत नहीं करने और आपसी सहमति से मामला निपटाने का दवाब डाल रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Haridwar, sugarcane found dead man's mutilated body

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे