तेज बारिश का गाजियाबाद में दिखा डरावना असर, वसुंधरा के पास 30 से 50 फीट अंदर घुसी सड़क

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 26, 2018 11:13 IST2018-07-26T10:58:24+5:302018-07-26T11:13:38+5:30

गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में तेज बारिश के कारण सड़क धस गई है।सड़क काफी बड़े बीच की धसी है। कहा जा है कि अब इससे आने-जाने वाले लोगों को हादसे का डर सता रहा है।

in ghaziabad road crash on red light fear of acciden | तेज बारिश का गाजियाबाद में दिखा डरावना असर, वसुंधरा के पास 30 से 50 फीट अंदर घुसी सड़क

तेज बारिश का गाजियाबाद में दिखा डरावना असर, वसुंधरा के पास 30 से 50 फीट अंदर घुसी सड़क

गाजियाबाद, 26 जुलाई: दिल्ली एनसीआर में आज(गुरुवार) से तेज बारिश हो रही है। ऐसे में यहां का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वही, गाजियाबाद के वसुंधरा की रेड लाइट के  के पास बारिश के काण सड़क नीचे धंसने पर गड्ढा हो गया है। ये  गड्ढा 50 फीट का हो गया है।

खबर के अनुसार ये हादसा वर्तलोक अपार्टमेंट के पास हुआ है। सड़क काफी बड़े बीच की धसी है। कहा जा है कि अब इससे आने-जाने वाले लोगों को हादसे का डर सता रहा है। 



 

दिल्ली-NCR में भारी बारिश, सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

खबर के मुताबिक तीन दिन पहले बारिश होने पर सड़क धंसना शुरू हुई थी और आज तेज बारिश के कारण ये सड़क पूरी तरह से 30 से 50 फीट अंदर घुस गई है। हालांकि, यातायात पुलिस ने गड्ढे के पास बैरिकेडिंग कर दी है, ताकि आने-जाने वाले लोगों के साथ कोई हादसा न हो।

 वहीं, कहा जा रहा है कि हासदा जब हुआ उस समय कोई आस पास नही था। फिलहाल नगर निगम या किसी और के पहुंचने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। वहीं, आस पास के लोग इस हादसे से परेशान हो गए हैं।

दिल्ली एनसीआर में गुरुवार सुबह से से भारी बारिश हो रही है। इसके चलते जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। चौराहों, बस्तियों, कालोनियों, और सड़कों जहां भी नजर दौड़ाएं सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। वहीं बारिश की वजह से सड़कों पर जगह-जगह जाम लगा हुआ है।  इसके चलते ऑफिस जाने वालों को परेशानी हो रही है। 

मौसम विभाग ने भी दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और देश के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके चलते तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की कई है।  27 जुलाई के बाद मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज बारिश होने की उम्मीद है। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में सड़कों पर अब भी घुटनों तक पानी भर हुआ है। जिसके चलते सड़क मार्गों पर यातायात जमकर प्रभावित हो रहा है।

Web Title: in ghaziabad road crash on red light fear of acciden

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे