फरीदाबाद में पड़ोसी के कुत्ते से बचने के चक्कर में तीसरी मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत
By भाषा | Updated: June 28, 2021 19:49 IST2021-06-28T19:49:29+5:302021-06-28T19:49:29+5:30

फरीदाबाद में पड़ोसी के कुत्ते से बचने के चक्कर में तीसरी मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत
फरीदाबाद (हरियाणा), 28 जून फरीदाबाद स्थित सैनिक कॉलोनी में पड़ोसी के पालतु कुत्ते से बचने के चक्कर में एक युवक की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार फरीदाबाद की अचीवर्स सोसायटी में गिरीश माथुर का परिवार छठी मंजिल पर रहता है और उनका बेटा समीर माथुर (40) रविवार को किसी काम से बाहर जा रहा था।
प्रवक्ता के अनुसार समीर माथुर सीढिय़ों से उतर रहा था और जब वह चौथी मंजिल पर पहुंचा तो वहां रहने वाले संजीव भदौरिया का जर्मन शैफर्ड कुत्ता उसके पीछे पड़ गया। समीर कुत्ते से बचने के लिए नीचे की तरफ भागा।
संजीव भदौरिया का कहना है कि कुत्ते से बचने के दौरान संतुलन बिगडऩे के कारण समीर तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। इसमें उसे काफी चोटें लगीं। उसे इलाज के लिए नजदीक के एशियन अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
फरीदाबाद पुलिस ने गिरीश माथुर की शिकायत पर संजीव भदौरिया के खिलाफ लापरवाही की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।