चलती कार में लगी आग से ड्राइवर सहित एक व्यक्ति की जलकर हुई दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी

By एस पी सिन्हा | Updated: May 28, 2021 20:44 IST2021-05-28T20:44:18+5:302021-05-28T20:44:18+5:30

थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि कार के अंदर पडे अवशेष से लग रहा है कि दो लोगों की झुलसने से मौत हुई है।

in bihar fire broke out in a car in supaul late in the evening people sitting in the car | चलती कार में लगी आग से ड्राइवर सहित एक व्यक्ति की जलकर हुई दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल फोटो)

Highlightsमृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। घटना में दो लोगों की झुलसने से मौत हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

बिहार के सुपौल जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक चलती कार में अचानक आग लग जाने के कारण कार में सवार ड्राइवर सहित एक व्यक्ति की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया। फिलहाल कार में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र माधोपुर स्थित सुरसर नदी पुल पर हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल की तरफ से अचानक जबर्दस्त धमाके की आवाज़ आई। घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर वार्ड 13 के लोग जब वहां पहुंचे तो एक कार में भीषण आग लगी हुई थी। 

लेकिन जब तक वे लोग कुछ कर पाते इससे पहले ही कार पूरी तरह से जल चुकी थी। कार में बैठे दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। लोगों ने बताया कि ड्राइवर सीट पर एक युवक और पिछली सीट पर एक अन्य युवक का शव था। मारुति सिलेरियो कार फतेहपुर से महदीपुर बाजार की ओर जा रही थी। 

दोनों मृतक मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना इलाके के रहने वाले बताये जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक की तरफ का गेट खुला हुआ था। ड्राइवर सीट पर लगभग 10 प्रतिशत अवशेष और पीछे की सीट पर 25 प्रतिशत अवशेष बचा हुआ है। इसी से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। फिलहाल एफएसएल की टीम जांच में जुटी हुई है। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। 

Web Title: in bihar fire broke out in a car in supaul late in the evening people sitting in the car

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे