ऑनलाइन ताश के खेल में युवक ने गंवा दिए 78 लाख रुपये, तनाव में आकर कर लिया सुसाइड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 7, 2019 09:27 IST2019-10-07T09:27:33+5:302019-10-07T09:27:33+5:30

राजकोट तालुका पुलिस स्टेशन के प्रभारी विक्रम वंजारा ने पीटीआई को बताया, 'हमारी जांच में सामने आया है कि युवक ने ऑनलाइन 78 लाख रुपये हारने के बाद यह बड़ा कदम उठाया।'

In a mobile gaming app, the youth lost Rs 78 lakh, took suicide under stress | ऑनलाइन ताश के खेल में युवक ने गंवा दिए 78 लाख रुपये, तनाव में आकर कर लिया सुसाइड

प्रतीकात्मक चित्र

Highlights पुलिस ने रविवार को बताया कि 39 वर्षीय क्रुनाल मेहता ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी।दोस्तों और रिश्तेदारों से 'पोकरबाजी' खेलने के लिए उसने 78 लाख रुपये उधार लिए थे।

ऑनलाइट ताश के खेल में 78 लाख रुपये गंवाने के बाद गुजरात के राजकोट जिले में एक युवक ने आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को बताया कि 39 वर्षीय क्रुनाल मेहता ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। वो जिले के मोटा मावा इलाके का रहने वाला था। उसने बुधवार को सुसाइड किया था और अगले दिन उसकी लाश कुएं में तैरती पाई गई थी।

राजकोट तालुका पुलिस स्टेशन के प्रभारी विक्रम वंजारा ने पीटीआई को बताया, 'हमारी जांच में सामने आया है कि युवक ने ऑनलाइन 78 लाख रुपये हारने के बाद यह बड़ा कदम उठाया।' उन्होंने बताया कि हमने घर से सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। उसमें लिखा है कि दोस्तों और रिश्तेदारों से 'पोकरबाजी' खेलने के लिए उसने 78 लाख रुपये उधार लिए थे।

मेहता एक आईटी कंपनी में काम करता था और ताश खेलने के लिए अक्सर पैसे उधार लेता रहता था। इस खेल की उसे लत लग गई थी और वो लगातार पैसे हारता रहता था।

पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक ने गेमिंग ऐप में अपने बैंक अकाउंट की जानकारी साझा कर रखी थी। मेहता की मौत के बाद उसके भाई ने ई-मेल के जरिए बैंक ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त की। इससे पता चला कि उसने लगातार कई खेल हारने के बाद लाखों रुपये गंवा दिए हैं। पुलिस की साइबर अपराध शाखा भी मामले की जांच कर रही है।

Web Title: In a mobile gaming app, the youth lost Rs 78 lakh, took suicide under stress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात