Covid-19 Update: 216 जिलों में अब तक नहीं आया है कोरोना वायरस का कोई केस, 42 जिलों में 28 दिन से कोई नया केस नहीं

By सुमित राय | Published: May 8, 2020 05:13 PM2020-05-08T17:13:34+5:302020-05-08T17:13:34+5:30

देशभर में 42 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना वायरस के पहले केस आए थे, लेकिन पिछले 28 दिनों से यहां कोई नया केस नहीं आया है।

In 216 districts in the country no positive cases of COVID19 have been detected, says Health Ministry | Covid-19 Update: 216 जिलों में अब तक नहीं आया है कोरोना वायरस का कोई केस, 42 जिलों में 28 दिन से कोई नया केस नहीं

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 216 जिलों में कोरोना का कोई केस नहीं आया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारत में अब तक 56342 लोग कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं।देशभर में 216 ऐसे जिलें हैं जहां अब तक कोई कोरोना वायरस का केस नहीं आया है।देश 29 जिलों में पिछले 21 दिनों में कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं।

कोरोना वायरस का कहर देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक 56342 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। लेकिन इस बीच अच्छी खबर है कि देशभर में 216 ऐसे जिलें हैं जहां अब तक कोई कोरोना वायरस का केस नहीं आया है। इसके अलावा देशभर में 42 जिले ऐसे हैं, जहां पहले केस आए थे लेकिन पिछले 28 दिनों से कोई नया केस नहीं आया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने बताया, "देश के 216 जिलों में कोरोना वायरस के कोई भी सकारात्मक मामले नहीं पाए गए हैं। 42 जिलों में पिछले 28 दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।"

इसके अलावा उन्होंने बताया, "देश 29 जिलों में पिछले 21 दिनों में कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं। 36 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं। वहीं 46 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले 7 दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।"

देशभर में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 29.36 हो गया है

इसके साथ ही लव अग्रवाल ने बताया, "पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3390 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 1273 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके बाद रिकवरी रेट अब 29.36 प्रतिशत हो गया है। अब तक 16540 मरीज ठीक हो चुके हैं और 37916 सक्रिय मरीज चिकित्सा देखरेख में हैं।"

56 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित

बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक भारत में 56342 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1886 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 16539 लोग ठीक भी हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अभी भी देशभर में 37916 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: In 216 districts in the country no positive cases of COVID19 have been detected, says Health Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे