नई दिल्ली, 27 मार्चः कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने चीफ जस्टिस इंडिया (सीजेआई) दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर चुकी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के व भारत के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव संसद में रखने की पूरी तैयारी कर चुका है।
जानकारी के अनुसार तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सहित इन दलों के नेताओं ने पिछले हफ्ते इस मामले पर चर्चा की है। इन सभी के मुताबिक सीजीआई कार्यवाही से जुड़े चार वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा उठाए गए प्रमुख मुद्दों को दूर करने में असफल रहें हैं। (जरूर पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट संकट: जस्टिस कुरियन जोसेफ ने कहा, 'कोई संवैधानिक संकट नहीं, केवल प्रक्रियात्मक समस्या')
उल्लेखनीय है कि बीती 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के शीर्ष चार जज मीडिया आकर सुप्रीम कोर्ट में सबकुछ ठीक ना चलने की बात कही थी। इसके बाद से लगातार कांग्रेस मामले पर मुखर थी। इसके अलावा कांग्रेस जज बीएल लोया की मौत की सुनवाई व जांच को लेकर सरकार को कठगरे में रखे हुए है। (जरूर पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट संकट: बार काउंसिल की टीम ने चेलमेश्वर और दो अन्य न्यायाधीशों से की मुलाकात)
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने जज लोया की मौत का मामला जस्टिस अरुण मिश्रा की पीठ को सौंपा था। माना जा रहा है कि चार जजों को इस पर ऐतराज था। सवाल उठाने वाले चारों जज सुप्रीम कोर्ट के पाँच वरिष्ठतम जस्टिस हैं। न्यायाधीश अरुण मिश्रा वरिष्ठता क्रम में 10वें न्यायाधीश हैं।
क्या होता है महाभियोग
जब किसी बड़े अधिकारी या प्रशासक पर विधानमंडल के सामने कोई आरोप लगाना होता है तो इसके लिए महाभियोग लाना पड़ता है।