महाराष्ट्र, केरल, गोवा को IMD का रेड अलर्ट, इन राज्यों में आज स्कूल बंद, दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान

By आकाश चौरसिया | Updated: July 15, 2024 11:20 IST2024-07-15T11:07:43+5:302024-07-15T11:20:15+5:30

Weather Update: गोवा शिक्षा विभाग ने रविवार को कक्षा 12 तक स्कूल सोमवार यानी 15 जुलाई तक बंद रहने के आदेश जारी कर दिए थे। इसके अलावा समुद्री तट के आसपास इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

IMD issues red alert Maharashtra, Kerala, Goa now school closed some states | महाराष्ट्र, केरल, गोवा को IMD का रेड अलर्ट, इन राज्यों में आज स्कूल बंद, दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान

फाइल फोटो

Highlightsभारी बारिश के बीच गोवा शिक्षा विभाग ने रविवार को कक्षा 12 तक स्कूल बंद करने के आदेश दिएसमुद्री तट के आसपास इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है- आईएमडीत्रिशूर, पलक्कड़, कोझिकोड और वायनाड में ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather Update: भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि मानसून से जुड़े अपडेट देते हुए बताया कि दक्षिण भारत की ओर तेजी से ये बढ़ रहा है। आईएमडी के तहत केरला, कर्नाटक और कोंकण गोवा में इस हफ्ते तेज बारिश होने की पूरी संभावना जताई है। आईएमडी ने ये भी बताया कि तेज बारिश और तूफान भी कुछ राज्यों में आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। 

गोवा शिक्षा विभाग ने रविवार को कक्षा 12 तक स्कूल सोमवार यानी 15 जुलाई तक बंद रहने के आदेश जारी कर दिए थे। इसके अलावा समुद्री तट के आसपास इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी ने केरला के मल्लापुरम, कन्नुर और कासारागोड़ में रेड अलर्ट जारी कर दिया है, और इनके अलावा एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, कोझिकोड और वायनाड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। दूसरी ओर स्कूल और कॉलेज भी केरला के छह जिलों में 15 जुलाई तक भारी बारिश होने के कारण स्कूल बंद रह सकते हैं।  

आईएमडी ने अपने मौसम अपडेट में कहा कि केरल, कर्नाटक और गोवा के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों में 20 सेमी से अधिक बारिश होगी। भारी बारिश के बीच महाराष्ट्र के चार जिलों सतारा, कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

जबकि महाराष्ट्र के 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है, आईएमडी ने मुंबई और पालघर के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया और थाणे, रायगढ़ और पुणे के लिए ऑरेंज अलर्ट कर दिया है। लगातार बारिश और आंधी के बीच मुंबई के उपनगरीय इलाकों में भारी जलभराव की खबर है।

इसके साथ दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलने की उम्मीद आने वाले दिनों में होगी, इस बात की जानकारी आईएमडी ने दी है, लेकिन किसी तरह की चेतावनी नहीं दी है। शनिवार सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिससे जलभराव और यातायात जाम हो गया। हालांकि, बारिश से जुलाई की गर्मी से और राहत मिली। पड़ोसी नोएडा में भी सुबह बारिश हुई। मध्य दिल्ली के दृश्यों में सड़कों पर पानी भर जाने के कारण यातायात धीमी गति से चल रहा है।

Web Title: IMD issues red alert Maharashtra, Kerala, Goa now school closed some states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे