MP Cabinet: खुले में अवैध रूप से मांस मछली बेचना प्रतिबंधित, मोहन यादव की पहली कैबिनेट के जानिए फैसले

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: December 13, 2023 09:26 PM2023-12-13T21:26:28+5:302023-12-13T21:46:03+5:30

मध्य प्रदेश में सत्ता की बागडोर संभालते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फैसला लेना शुरू कर दिया है अपनी पहली कैबिनेट में मोहन यादव ने कई बड़े फैसले लिए प्रदेश में अब बिना लाइसेंस के खुले में अवैध रूप से मांस और मछली बेचना प्रतिबंधित होगा ।

Illegal selling of meat and fish in the open is banned, know the decisions of Mohan Yadav's first cabinet. | MP Cabinet: खुले में अवैध रूप से मांस मछली बेचना प्रतिबंधित, मोहन यादव की पहली कैबिनेट के जानिए फैसले

MP Cabinet: खुले में अवैध रूप से मांस मछली बेचना प्रतिबंधित, मोहन यादव की पहली कैबिनेट के जानिए फैसले

Highlightsएमपी सरकार की कैबिनेट के बड़े फैसलेएमपी में अब एक्सीलेंस कालेजों की संख्या बढ़ेगीखुले में मांस बेचना होगा प्रतिबंधित

अपनी पहली कैबिनेट में मोहन यादव ने कई बड़े फैसले लिए प्रदेश में अब बिना लाइसेंस के खुले में अवैध रूप से मांस और मछली बेचना प्रतिबंधित होगा इसके लिए 15 दिन तक लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा और उसके बाद कार्रवाई होगी मोहन यादव सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट में तेंदूपत्ता संग्रहण दर को ₹3000 प्रति मानक बोरा से बढ़कर ₹4000 प्रति बोरा करने का आदेश जारी किया है मोहन यादव की मंत्रालय में हुई आज पहली कैबिनेट के बड़े फैसलों पर नजर डालें तो सभी जिला मुख्यालय ऊपर प्रधानमंत्री उत्कृष्ट कॉलेज बनाए जाएंगे सरकारियों निजी विश्वविद्यालय में छात्रों की डिग्री अंक सूची को डिजिलॉकर में अपलोड किया जाएगा आदतन अपराधियों पर शिकंजा काटने के लिए बड़ा फैसला हुआ है जमानत पर छूट कर फिर से अपराध ना हो इसके लिए आदतन अपराधियों के द्वारा पूर्व में किए गए अपराधों में प्राप्त जमानत को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 437 438 और 439 के तहत कोर्ट में आवेदन देकर जमानत निरस्त करने की कार्रवाई होगी 1 जनवरी 2024 से साइबर तहसील की व्यवस्था 55 जिलों में लागू होगी प्रदेश में बिना आवेदन नामांतरण और अभिलेख दोस्तीकरण की व्यवस्था साइबर तहसील के जरिए लागू की गई है

22 जनवरी अयोध्या राम मंदिर के कार्यक्रम को लेकर मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी को पर बड़ा कार्यक्रम है ।कार्यसेवकों पर अत्याचार हुए थे, राम मंदिर के मार्ग में इस बार एमपी सरकार अयोध्या जाने वाले का जगह जगह स्वागत करेगी।

Web Title: Illegal selling of meat and fish in the open is banned, know the decisions of Mohan Yadav's first cabinet.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे