उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से दवाएं बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़

By भाषा | Updated: June 29, 2021 17:29 IST2021-06-29T17:29:02+5:302021-06-29T17:29:02+5:30

Illegal medicine factory busted in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से दवाएं बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से दवाएं बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़

मुजफ्फरनगर (उप्र), 29 जून यहां एक गांव में अवैध रूप से दवाएं बनाने की एक फैक्टरी का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर औषधि विभाग के एक दल ने बिलासपुर गांव में सोमवार को छापा मारा जहां से लाखों रुपये का कच्चा माल और मशीनें बरामद की गई। उन्होंने कहा कि इस संबंध में न्यू मंडी पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया।

संयुक्त निदेशक वीरेंद्र कुमार के अनुसार, दवा निरीक्षक लवकुश प्रसाद के नेतृत्व वाले दल को पता चला कि दवाओं की आपूर्ति मेरठ, कानपुर, बागपत, अलीगढ़, लखनऊ, गाजियाबाद, सहारनपुर और आगरा की जाती थी। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान बलराज, मुर्सलीन और सहदेव के रूप में की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Illegal medicine factory busted in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे