पशु बाड़े से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

By भाषा | Updated: January 12, 2021 20:06 IST2021-01-12T20:06:23+5:302021-01-12T20:06:23+5:30

Illegal liquor recovered from animal enclosure | पशु बाड़े से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

पशु बाड़े से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

भिवानी, 12 जनवरी हरियाणा के भिवानी जिले के बरसाना गांव में बीती रात पुलिस ने पशु बाड़े से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक दपंती के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की बरसाना गांव में इंद्रजीत एवं उसकी पत्नी अवैध शराब बेचने का काम करते हैं।

पुलिस ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया और पशु बाड़े में छापेमारी की जहां से 32 पेटी देशी शराब व 29 बोतल शराब अंग्रेजी बरामद की गयी ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब शराब से संबंधित दस्तावजे मांगे तो वे नहीं दे सके ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देश पर जिले भर में अवैध व नकली शराब की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है और इसी कड़ी में बीती रात पुलिस ने बरसाना गांव से अवैध व नकली शराब बरामद की है।

उन्होंने बताया कि इन्द्रजीत अपने प्लॉट व मकान में शराब बेचता था और उसकी पत्नी भी इस काम में संलिप्त थी। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Illegal liquor recovered from animal enclosure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे