विदेशी नागरिकों को ठगने वाले अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 10, 2021 21:08 IST2021-06-10T21:08:37+5:302021-06-10T21:08:37+5:30

विदेशी नागरिकों को ठगने वाले अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार
मुबई, 10 जून मुंबई पुलिस ने उपनगरीय क्षेत्र जोगेश्वरी में एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और कामेच्छा बढ़ाने वाली दवाइयां बेचने का वादा करके विदेशी नागरिकों को ठगने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विशिष्ट सूचना के आधार पर अपराध शाखा ने बुधवार तड़के जोगेश्वरी पश्चिम में बेहराम बाग लिंक रोड स्थित अल्टीट्यूड कॉल सेंटर पर छापा मारा और देखा कि वह अनधिकृत तरीके से और दूरसंचार विभाग की अनुमति के बिना चलाया जा रहा था।
उन्होंने कहा, ‘‘कॉल सेंटर के टीम लीडर, डाटा इंट्री ऑपरेटर और अन्य एजेंट विदेशी नागरिकों को कॉल कर कामेच्छा बढ़ाने वाली दवाइयां खरीदने के लिए लुभा रहे थे..।’’
अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक महिला भी शामिल है जो डाटा इंट्री ऑपरेटर के रूप में काम करती थी। उन्होंने कहा कि पांच और लोग फरार हैं और मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।