भोपाल में निर्माणाधीन अवैध भवन को विस्फोटकों की सहायता से ढहाया गया

By भाषा | Updated: February 27, 2021 16:27 IST2021-02-27T16:27:38+5:302021-02-27T16:27:38+5:30

Illegal building under construction in Bhopal demolished with the help of explosives | भोपाल में निर्माणाधीन अवैध भवन को विस्फोटकों की सहायता से ढहाया गया

भोपाल में निर्माणाधीन अवैध भवन को विस्फोटकों की सहायता से ढहाया गया

भोपाल, 27 फरवरी मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में शनिवार को नियंत्रित विस्फोटकों का इस्तेमाल कर प्रशासन ने एक अवैध तीन मंजिला निर्माणाधीन वाणिज्यक भवन को ध्वस्त कर दिया।

सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) विनीत तिवारी ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया, ‘‘जिला प्रशासन और भोपाल नगर निगम की संयुक्त टीम ने खजुरीकलां क्षेत्र में जनसहयोग हाउसिंग सोसायटी कॉलोनी में अवैध भवन को ध्वस्त कर दिया।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘इमारत का निर्माण जिस जमीन पर किया गया है, वह समिति के संचालकों की स्वीकृति के बगैर दो लोगों को बेची गयी।’’

उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों से सोसायटी के कई सदस्य अपने भूखंड पाने से वंचित रह गए थे। इन जमीनों पर अवैध रुप से इमारत बनाई गयी।

अधिकारी ने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा नियंत्रित विस्फोट सामग्री का उपयोग करके शनिवार को इस निर्माणाधीन इमारत को ध्वस्त कर दिया गया ।

इस इमारत का निर्माण लगभग 6,000 वर्ग फुट क्षेत्र के भूखंड पर पर किया गया था। जबकि संरचना का निर्मित क्षेत्र लगभग 18,000 वर्ग फुट था।

उन्होंने कहा कि समिति के अन्य सदस्य अब अपने भूखंड प्राप्त कर सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Illegal building under construction in Bhopal demolished with the help of explosives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे