उत्तर प्रदेश के शामली में अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़

By भाषा | Updated: April 6, 2021 17:26 IST2021-04-06T17:26:35+5:302021-04-06T17:26:35+5:30

Illegal arms factory busted in Shamli, Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के शामली में अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश के शामली में अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़

मुजफ्फरनगर, छह अप्रैल उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मंगलवार को पुलिस ने एक अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है ।

इस फैक्टरी का पता ऐसे समय पर चला है जब प्रदेश में पंचायत चुनाव होने वाले हैं ।

पुलिस ने बताया कि अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वालों के खिलाफ पुलिस के अभियान के तहत औद्योगिक इलाके में छापेमारी के दौरान इस फैक्टरी का पता चला ।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसका सहयोगी मौके से फरार हो गया ।

पुलिस अधीक्षक सुकृति माधव मिश्र के अनुसार, मौके से 14 पिस्तौल, 15 बैरल और तैयार किए जा रहे अवैध हथियार बड़ी संख्या में बरामद किये गये हैं ।

उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच चार चरणों में ग्राम पंचायत के चुनाव होने हैं और दो मई को मतों की गिनती होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Illegal arms factory busted in Shamli, Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे