आईआईटी-मद्रास के सहायक प्रोफेसर ने ‘जातिगत भेदभाव’ का लगाया आरोप

By भाषा | Updated: July 2, 2021 00:23 IST2021-07-02T00:23:31+5:302021-07-02T00:23:31+5:30

IIT-Madras assistant professor alleges 'caste discrimination' | आईआईटी-मद्रास के सहायक प्रोफेसर ने ‘जातिगत भेदभाव’ का लगाया आरोप

आईआईटी-मद्रास के सहायक प्रोफेसर ने ‘जातिगत भेदभाव’ का लगाया आरोप

चेन्नई, एक जुलाई आईआईटी-मद्रास के एक सहायक प्रोफेसर ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह संस्थान छोड़ रहे हैं और इसके पीछे की बड़ी वजह उनके साथ संस्थान में हुआ जातिगत भेदभाव है।

संस्थान के सहायक प्रोफेसर की ओर से संकाय सदस्यों को भेजे गए कथित ईमेल में लिखा है, ‘‘ संस्थान छोड़ने के पीछे की प्राथमिक वजहों में से एक मानविकी और समाज विज्ञान विभाग में मेरे साथ हुआ जातिगत भेदभाव है, जो मार्च, 2019 में मेरी नियुक्ति के समय से ही जारी है।’’

हालांकि जब संस्थान से यह पूछा गया कि क्या सहायक प्रोफेसर ने औपचारिक तौर पर इस्तीफा दे दिया है या उन्होंने संस्थान को भेजे अपने ‘इस्तीफ़ा’ पत्र में यह आरोप लगाया है, तो इसपर आईआईटी-मद्रास ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

इस प्रतिष्ठित संस्थान ने एक बयान में कहा, ‘‘इस ईमेल पर संस्थान की कोई प्रतिक्रिया नहीं है। कर्मचारियों या शिक्षकों से मिली किसी भी शिकायत पर शिकायत निवारण की तय प्रक्रिया के जरिए तत्काल कार्रवाई की जाती है।’’

प्रोफेसर से तत्काल संपर्क नहीं हो पाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIT-Madras assistant professor alleges 'caste discrimination'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे