आईआईटी खगड़पुर ने 23 मई तक परिसर पूर्ण रूप से बंद करने की घोषणा की

By भाषा | Published: May 13, 2021 05:59 PM2021-05-13T17:59:23+5:302021-05-13T17:59:23+5:30

IIT Kharagpur announced the complete closure of the campus by 23 May | आईआईटी खगड़पुर ने 23 मई तक परिसर पूर्ण रूप से बंद करने की घोषणा की

आईआईटी खगड़पुर ने 23 मई तक परिसर पूर्ण रूप से बंद करने की घोषणा की

खगड़पुर (पश्चिम बंगाल), 13 मई आईआईटी-खगड़पुर ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि उसके कार्यालय कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से 23 मई तक बंद रहेंगे।

कुलसचिव तमालनाथ ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर परिसर से कोई काम नहीं होगा।

उन्होंने कहा, “ हमने परिसर में अनावश्यक कार्यालयों को शुक्रवार से 23 मई तक बंद करने का निर्णय किया है और कर्मी घर से काम करेंगे। यह ऐसा ही होगा जैसे छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं होती हैं।”

नाथ ने कहा कि जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परिसर से काम करना जारी रखेंगे।

कुलसचिव ने छात्रावास में रहने वाले शोधार्थियों से बुधवार को कहा था कि पृथक-वास और उपचार के लिए सीमित स्थान होने की करण से वे अपने घर चले जाएं।

परिसर में आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानें राज्य सरकार के निर्देशों के तहत नियत समय पर ही खुलेंगी।

नाथ आईआईटी परिसर में कोविड स्थिति पर कहा, “हमारा परिसर पश्चिम बंगाल या भारत के बाहर स्थित नहीं है। इसलिए, राज्य और देश में जो कुछ भी होता है, वह हमारे परिसर में परिलक्षित होता है।”

उन्होंने कहा “ हालांकि, आईआईटी-खड़गपुर ने हर संभव कदम उठाए हैं और स्थिति को नियंत्रण में रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIT Kharagpur announced the complete closure of the campus by 23 May

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे