IIT-Guwahati: कैंपस में इस साल तीसरी मौत, एकेडमिक डीन का इस्तीफा, छात्रों का विरोध...

By आकाश चौरसिया | Updated: September 12, 2024 17:41 IST2024-09-12T17:32:11+5:302024-09-12T17:41:44+5:30

IIT-Guwahati: हालांकि, आईआईटी-गुवाहाटी (IIT-Guwahati) अधिकारियों ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि शैक्षणिक मामलों के डीन केवी कृष्णा का इस्तीफा स्वीकार किया जाए या नहीं। संस्थान ने परिसर में मीडिया की पहुंच को भी प्रतिबंधित कर दिया है।

IIT-Guwahati after third death in 2024 Academic dean resign now students protest halted | IIT-Guwahati: कैंपस में इस साल तीसरी मौत, एकेडमिक डीन का इस्तीफा, छात्रों का विरोध...

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

3rd campus death this year: उत्तर-पूर्व राज्यों में शामिल असम की आईआईटी गुवाहटी (IIT-Guwahati) में पढ़ रहे 21 वर्षीय बी-टेक छात्र की मौत होने के बाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कानदुरु वी कृष्ण ने अपने पद यानी आईआईटी गुवाहटी के अकादमिक डीन के पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, आईआईटी में इस साल लगातार तीसरी मृत्यु हुई है। सोमवार को बिमलेश कुमार की बॉडी मिलने के बाद, आईआईटी गुवाहटी के छात्रों ने अपने विरोध प्रदर्शन को शुरू किया, लेकिन अभी जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक कुछ समय के लिए रोक दिया है। 

इस बीच आईआईटी गुवाहटी के निदेशक देवेंद्र जालीहाल ने छात्रों को उनकी मांगों पर आश्वस्त किया है कि सभी पूरी होंगी। इसमें फैकल्टी मेंबर, संस्थान के निदेशक, देवेन्द्र जलिहाल ने छात्रों को आश्वासन दिया कि  छात्रावास मामलों के बोर्ड के उपाध्यक्ष और छात्र और शैक्षणिक मामलों के एसोसिएट डीन के इस्तीफे जैसी मांग वाले मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा।

हालांकि, आईआईटी-गुवाहाटी (IIT-Guwahati) अधिकारियों ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि शैक्षणिक मामलों के डीन केवी कृष्णा का इस्तीफा स्वीकार किया जाए या नहीं। संस्थान ने परिसर में मीडिया की पहुंच को भी प्रतिबंधित कर दिया है।

मृतक बिमलेश कुमार के पिता, रास बिहारी राम पासवान, जो धनबाद में तैनात सीआईएसएफ हवलदार हैं, उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताते हुए कहा, "आईआईटी-गुवाहाटी की ओर से स्पष्ट लापरवाही है। वे उस छात्र के प्रति इतने निर्दयी कैसे हो सकते हैं, जिसने कम उपस्थिति के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाया था ?"

Web Title: IIT-Guwahati after third death in 2024 Academic dean resign now students protest halted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे