आईआईटी दिल्ली के छात्र मिश्रित प्रारूप में परीक्षा को लेकर आशंकित

By भाषा | Updated: November 13, 2021 17:13 IST2021-11-13T17:13:57+5:302021-11-13T17:13:57+5:30

IIT Delhi students apprehensive about exam in mixed format | आईआईटी दिल्ली के छात्र मिश्रित प्रारूप में परीक्षा को लेकर आशंकित

आईआईटी दिल्ली के छात्र मिश्रित प्रारूप में परीक्षा को लेकर आशंकित

नयी दिल्ली, 13 नवंबर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के कुछ छात्रों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन का मिश्रित प्रारूप में परीक्षा लेने का फैसला सभी के लिये समान अवसर नहीं प्रदान करता है।

संस्थान के अधिकारियों ने हालांकि इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि एक परीक्षा आयोजित की जायेगी जहां छात्र घर से या परिसर आकर उपस्थित हो सकते हैं और इसमें भेदभाव की कोई गुंजाइश नहीं है।

वहीं, छात्रों का कहना है कि जो छात्र परिसर आते हैं, उन्हें अपने विभाग को सूचना देनी होगी और कक्षा में परीक्षा देनी होगी और जो छात्र नहीं लौटे हैं, उनके पास आनलाइन माध्यम से परीक्षा देने का विकल्प होगा और इससे एकरूपता नहीं बन पायेगी ।

इस संबंध में आईआईटी छात्रों ने ऑनलाइन याचिका अभियान शुरू किया है और इस पर 650 हस्ताक्षर हैं ।

इसमें कहा गया है कि सभी लोग शामिल नहीं हो रहे, इसका अर्थ यह है काफी संख्या में छात्र अपनी सुविधा के अनुसार घर से परीक्षा देंगे ।

याचिका में कहा गया है कि ऐसी स्थिति नहीं हो सकती जहां 50 प्रतिशत छात्र परीक्षा घर से दें और शेष छात्रों को केंद्र पर उपस्थित होकर परीक्षा देने को कहा जाए । परीक्षा के लिये माहौल महत्वपूर्ण और इस भेदभाव से एकरूपता नहीं बन पायेगी ।

संस्थान के अकादमिक डीन शांतनु राय ने कहा, ‘‘ इसमें पक्षपात की कोई गुंजाइश नहीं है । जब तक छात्र परिसर में है, तब तक कक्षा में आने और परीक्षा देने में मुझे कोई समस्या नजर नहीं आती। परीक्षा उनके लिये ही है और कक्षा में उपस्थित होने में क्या बुराई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIT Delhi students apprehensive about exam in mixed format

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे