आईआईएल ने कोवैक्सीन की सामग्री भारत बायोटेक को सौंपी

By भाषा | Updated: August 13, 2021 21:14 IST2021-08-13T21:14:33+5:302021-08-13T21:14:33+5:30

IIL handed over Covaccine material to Bharat Biotech | आईआईएल ने कोवैक्सीन की सामग्री भारत बायोटेक को सौंपी

आईआईएल ने कोवैक्सीन की सामग्री भारत बायोटेक को सौंपी

हैदराबाद, 13 अगस्त इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड (आईआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि इसने टीका बनाने वाली सामग्री का पहला बैच भारत बायोटेक को सौंप दिया है। भारत बायोटेक का आईआईएल के साथ कोविड-19 टीका कोवैक्सीन की दवा सामग्री का उत्पादन करने का करार है।

आईआईएल के प्रबंध निदेशक के. आनंद कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कंपनी कोविड-19 के एक अन्य टीके पर काम कर रही है और पशुओं पर फिलहाल इसका परीक्षण जारी है। उन्होंने कहा कि टीका अगले वर्ष तक लोगों को लगाने के लिए तैयार हो जाने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सक्षम टीम अथक काम कर रही है ताकि समय पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिल सके।’’ कुमार ने कहा कि यह नीति आयोग, बिरैक, डीबीटी, मिशन कोविड सुरक्षा टीम, केंद्रीय एवं राज्य औषधि नियंत्रण अधिकारियों की लगातार मिल रही सहायता के बगैर संभव नहीं था।

बायोटेक्नोलॉजी विभाग की सचिव रेणु स्वरूप ने कहा कि देश में कोवैक्सीन के उत्पादन और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए केंद्र ने सहायता मुहैया कराई है।

आनंद कुमार ने एक कार्यक्रम में भारत बायोटेक के सीएमडी कृष्णा इल्ला को दवा सामग्री का पहला बैच सौंपा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIL handed over Covaccine material to Bharat Biotech

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे