IGI Airport Roof Collapses: शुक्रवार तड़के भारी बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत का एक हिस्सा टूटकर गिरने के बाद डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। सभी एयरलाइन्स को सलाह दी गई है कि वे यात्रियों को फुल रिफंड दें या उनके लिए अन्य फ्लाइट की व्यवस्था करें। आपको बता दें कि छत के मलबे के नीचे दबने से एक व्यक्ति की जान चली गई और तकरीबन 5 लोग घायल हुए हैं।
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (IGI) उषा रंगनानी ने कहा कि एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की ओर जाने वाले ट्रैफिक को CISF चेक पोस्ट की ओर मोड़ दिया गया है। सुबह 5:30 बजे खबर मिलने के बाद 3 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। हैरान कर देने वाली बात यह है कि छत की शीट के अलावा सपोर्ट देने वाले खंभे भी गिर गए हैं। इसके चलते टर्मिनल के पास पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।
घायलों को एयरपोर्ट के नजदीक मेदांता अस्पताल ले जाया गया है। एक शख्स की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घायलों में से एक शख्स को उस कार से निकाला गया जिस पर कि खंभा टूटकर गिर गया था।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने कल कहा था कि जल्द ही उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत में मानसून आएगा। मौसम विभाग ने मानसून के आने के लिए दो तीन दिन का समय बताया था। बारिश जहां तापमान कम हुआ है वहीं भारी बारिश आफत भी बनी है।
एक बयान में विभाग ने कहा, "दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 जून को उत्तरी अरब सागर, गुजरात राज्य के शेष हिस्सों, राजस्थान के कुछ और हिस्सों, मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, पंजाब के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा।"
विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू में आगे बढ़ने की उम्मीद है। पूर्वानुमान में गुरुवार को कहा गया, "अगले 2-3 दिनों के दौरान राजस्थान के कुछ और हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों, दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा के कुछ हिस्सों, पंजाब के कुछ और हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है।"
वहीं दिल्ली एनसीआर में लगातार दूसरे दिन बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बारिश के साथ तेज बिजली कड़कने , हवाएं चलने का अनुमान जताया था और दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।