आईएफएस अधिकारी पांडे को प्रतिष्ठित ‘एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार’ के लिए चुना गया, कथित शिकार के लिए जाने माने गोल्फर ज्योति रंधावा को अरेस्ट किया था

By भाषा | Published: October 7, 2019 04:49 PM2019-10-07T16:49:39+5:302019-10-07T16:49:39+5:30

लखनऊ में मुख्य वन संरक्षक और उत्तर प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड के सचिव पांडे को शिकारियों के खिलाफ जांच एवं खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए जाना जाता है। पांडे को बैंकॉक में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन केंद्र में 13 नवंबर को पुरस्कृत किया जाएगा।

IFS officer Ramesh Pandey selected for the prestigious 'Asia Environmental Enforcement Award' | आईएफएस अधिकारी पांडे को प्रतिष्ठित ‘एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार’ के लिए चुना गया, कथित शिकार के लिए जाने माने गोल्फर ज्योति रंधावा को अरेस्ट किया था

वन्यजीव तस्करी पर रोक लगाने के लिए हवाईअड्डे पर कड़ी सतर्कता बरती थी।

Highlightsचयन समिति ने पर्यावरण संबंधी सीमा पार अपराध से निपटने में आपके उत्कृष्ट कार्य को पहचाना है।केंद्र में अपने कार्यकाल में पांडे ने बाघों का शिकार करने वाले कई गिरोहों का भंडाफोड़ किया था

भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रमेश पांडे को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के प्रतिष्ठित‘एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार’ के लिए चुना गया है। पांडे 1996 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं।

लखनऊ में मुख्य वन संरक्षक और उत्तर प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड के सचिव पांडे को शिकारियों के खिलाफ जांच एवं खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए जाना जाता है। पांडे को बैंकॉक में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन केंद्र में 13 नवंबर को पुरस्कृत किया जाएगा।

पांडे को पुरस्कार दिए जाने की घोषणा करते हुए उनकी प्रशंसा में कहा गया, ‘‘चयन समिति ने पर्यावरण संबंधी सीमा पार अपराध से निपटने में आपके उत्कृष्ट कार्य को पहचाना है। एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार का मकसद पर्यावरण संबंधी सीमा पार अपराध को रोकने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले संगठनों और लोगों को सार्वजनिक तौर पर मान्यता देना है।’’

कतर्नियाघाट में शिकार को रोकने में पांडे के काम से प्रभावित होकर केंद्र सरकार ने वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के गठन के समय उसके अधिकारी के रूप में उनका चयन किया था। केंद्र में अपने कार्यकाल में पांडे ने बाघों का शिकार करने वाले कई गिरोहों का भंडाफोड़ किया था और वन्यजीव तस्करी पर रोक लगाने के लिए हवाईअड्डे पर कड़ी सतर्कता बरती थी।

हाल में दुधवा बाघ अभयारण्य के फील्ड निदेशक के तौर पर पांडे कतर्नियाघाट के संरक्षित क्षेत्र में कथित शिकार के लिए जाने माने गोल्फर ज्योति रंधावा की गिरफ्तारी को लेकर सुर्खियों में थे।

Web Title: IFS officer Ramesh Pandey selected for the prestigious 'Asia Environmental Enforcement Award'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे