लाइव न्यूज़ :

राजनाथ सिंह ने कहा-दुश्मन देश ने आक्रमण किया तो करगिल की तरह मुंहतोड़ जवाब देंगे

By भाषा | Updated: July 27, 2020 05:54 IST

। भारतीय सेना ने सेना प्रमुख की ओर से ट्विटर पर रविवार को एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें लिखा, ‘‘21वें करगिल विजय दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर हम वीरगति को प्राप्त हमारे नायकों के साहस, शौर्य एवं बलिदान को सलाम करते हैं तथा श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देभारत में फ्रांस के राजदूत एमेनुअल लेनिन ने ट्विटर पर कहा कि करगिल विजय दिवस पर फ्रांस (शहीद) भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है तथा वह हमेशा भारत के साथ खड़ा है।रगिल युद्ध में भारत की जीत के उत्सव को मनाने के लिए 26 जुलाई को ‘‘करगिल विजय दिवस’’ मनाया जाता है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर मिले विजय के 21 साल पूरे होने के अवसर पर रविवार को यहां राष्ट्रीय समर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि अगर दुश्मन (देश) ने कभी भारत पर आक्रमण किया, तो हम करगिल की तरह उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है और किसी संकट के समय राष्ट्रीय एकता एवं संप्रभुता को बचाने के लिए हम बड़े से बड़ा कदम उठाने के लिए तैयार हैं।

सिंह की यह टिप्पणी पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ जारी गतिरोध की पृष्ठभूमि में आई है। भारतीय सेना ने करगिल की बर्फीली पहाड़ियों पर करीब तीन महीने चले युद्ध के बाद 26 जुलाई, 1999 को ‘ऑपरेशन विजय’’ सफलतापूर्वक संपन्न किया था और जीत की घोषणा की थी। इस युद्ध में देश के 500 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। रविवार सुबह राष्ट्रीय समर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं करगिल विजय दिवस के अवसर पर सभी भारतीय नागरिकों को बधाई देता हूं।

जिन जवानों के बलिदान की बदौलत हमने करगिल युद्ध जीता था, वे सशस्त्र बलों के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेंगे।’’ राजनाथ सिंह के साथ रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे, वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने भी राष्ट्रीय समर स्मारक में अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि करगिल विजय दिवस भारतीय सैन्य बलों के शौर्य और पराक्रम का विजयोत्सव है, जिन्होंने बेहद चुनौतीपूर्ण हालात में शत्रु से लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने कहा, ‘‘करगिल न सिर्फ राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है, बल्कि अन्याय के खिलाफ उठाया गया एक बड़ा कदम था और रहेगा।

राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपना जो दृष्टिकोण प्रस्तुत किया था, उसका मैं यहां जिक्र करना चाहूंगा। उन्होंने कहा था कि हमने यह साबित किया कि हम किसी भी बाहरी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे।’’ सिंह ने कहा, ‘‘उन्होंने (वाजपेयी) कहा कि हमने यह भी साबित किया कि हम एक जिम्मेदार राष्ट्र हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा के दायरे में हम जो कुछ भी करते हैं, वह हमेशा आत्मरक्षा के लिए करते हैं, आक्रमण के लिए नहीं। अगर दुश्मन देश ने कभी हमारे ऊपर आक्रमण किया, तो हमने यह भी साबित कर दिया कि करगिल की तरह हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे। साथियों, यह भाव 21 साल पहले जैसा था, वैसा ही आज भी है।’’ सिंह ने कहा कि हाल ही में मुझे लेह-लद्दाख जाने और वहां से करगिल के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने का अवसर प्राप्त हुआ था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अनुभव किया कि कितनी कठिन और विपरीत परिस्थितियों में भी हमारे जाबांज जवानों ने अपना संयम और धैर्य बनाए रखकर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया।’’ उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लद्दाख गए थे और उन्होंने वहां तैनात जवानों के साथ जीवंत संवाद किया। रक्षा मंत्री ने कहा कि इस मौके पर देश की जनता को भी जवानों की तरह ही कर्तव्यनिष्ठा और सेवाभाव का अनुकरण करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस देश को सुरक्षित रखने का कार्य अगर सीमा पर हमारे सैनिक कर रहे हैं, तो इसकी एकता, अखंडता और भाईचारे को बरकरार रखना हमारी जिम्मेदारी है। अगर हम आपस में शांति और आपसी सौहार्द बनाकर रखें और विकास के पथ पर निरंतर बढ़ते रहें तो हमारे वीर जवानों के लिए यह सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।’’ करगिल युद्ध में भारत की जीत के उत्सव को मनाने के लिए 26 जुलाई को ‘‘करगिल विजय दिवस’’ मनाया जाता है।

भारत में फ्रांस के राजदूत एमेनुअल लेनिन ने ट्विटर पर कहा कि करगिल विजय दिवस पर फ्रांस (शहीद) भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है तथा वह हमेशा भारत के साथ खड़ा है। फ्रांसीसी राजदूत ने लिखा, ‘‘1999 में मिराज 2000 से लेकर 2020 में राफेल तक: हमारी साझेदारी नई ऊंचाइयां छू रही है।’’ करगिल अभियान के दौरान भारतीय वायु सेना की ओर से मिराज 2000 ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। भारतीय सेना ने सेना प्रमुख की ओर से ट्विटर पर रविवार को एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें लिखा, ‘‘21वें करगिल विजय दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर हम वीरगति को प्राप्त हमारे नायकों के साहस, शौर्य एवं बलिदान को सलाम करते हैं तथा श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हम राष्ट्र सेवा की सर्वोच्च परंपरा को कायम रखने के लिए स्वयं को पुन: समर्पित करने का भी संकल्प लेते हैं।’’

टॅग्स :राजनाथ सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDRDO के हाई-स्पीड रॉकेट-स्लेज ट्रायल में फाइटर जेट एस्केप सिस्टम की सफलता दिखाई गई | WATCH

भारतनमनाश स्याल कौन थे? दुबई एयर शो के दौरान तेजस क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट

बिहारBihar Assembly elections 2025: पहले चरण के रिकॉर्ड तोड़ मतदान से गदगद दिखे राजनाथ सिंह, कहा- 'दो तिहाई बहुमत एनडीए को हासिल हो सकती है'

भारतरक्षा क्षेत्र को बड़ा बढ़ावा देते हुए केंद्र ने सशस्त्र बलों के लिए 79,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी

भारतराजनाथ सिंह ने लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइल को दिखाई हरी झंडी, बोले- 'पाकिस्तान का हर इंच तक ब्रह्मोस की पहुंच'

भारत अधिक खबरें

भारतFIH Men's Junior World Cup: 9 साल बाद कांस्य पदक, भारत ने अर्जेन्टीना को 4-2 से हराया

भारत‘भाजपा ‘सर-सर’ बोल कर जितना भी चीखे ,पश्चिम बंगाल में ‘मैडम’ के सामने कुछ नहीं?, टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने एसआईआर को लेकर कसा तंज, वीडियो

भारतकांग्रेस की हार की वजह ईवीएम या मतदाता सूची नहीं, राहुल गांधी का नेतृत्व?, अमित शाह ने संसद में कहा-पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल कर रहे, वीडियो

भारतविश्व धरोहर दीपावली?, यूनेस्को में गूंजे ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’, पीएम मोदी और सीएम योगी ने क्या कहा?, देखिए तस्वीरें और वीडियो

भारतछत्रपति संभाजीनगर महानगर पालिका चुनावः 115 वार्ड और भाजपा टिकट के लिए 1350 लोगों ने किया आवेदन