लाइव न्यूज़ :

बलिया में नहीं मिली एंबुलेंस तो ठेले से मरीज पहुंचा स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल में मौत के बाद शव ले जाने के लिए 1100 रुपये देकर लेनी पड़ी प्राइवेट गाड़ी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 5, 2022 15:08 IST

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक पति को पत्नी के इलाज के लिए अस्पताल जाने के लिए जब कोई साधन नहीं मिला तो वो ठेले पर अपनी बीमार पत्नी को ठेले पर लादकर चार किलोमीटर दूर चिलकहर पीएचसी पहुंचा।

Open in App
ठळक मुद्देबलिया जिले के चिलकहर ब्लाक के अन्दौर गांव की महिला मरीज को ठेले पर अस्पताल जाना पड़ा महिला की जिला अस्पताल में मौत हो गई तो शव ले जाने के लिए भी परिजनों को एंबुलेंस नहीं मिली मजबूर होकर परिजन 1100 रुपये में निजी वाहन किराए पर लिये और मृत देह को लेकर घर पहुंचे

बलिया: प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भले ही लाख दावे करे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का है।

यहां एक बुजुर्ग पति को अपनी बीमार पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल तक ले जाने के लिए जब कोई साधन नहीं मिला तो वो ठेले पर अपनी बीमार पत्नी को ठेले पर लादकर चार किलोमीटर दूर चिलकहर पीएचसी पहुंचा।

पीएचसी से बुजुर्ग महिला की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया। जिसके बाद वृद्ध महिला के पति सुकुल प्रजापति किसी तरह पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। इसके बावजूद सुकुल प्रजापति अपनी पत्नी की जान नहीं बचा पाये।

इस पूरे प्रकरण सबसे दुखद पहलू यह है कि सुकुल की मृत पत्नी के शव को जिला अस्पताल से घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिली और मजबूर होकर सुकुल को 1100 रुपये किराया देकर निजी एम्बुलेंस से मृत पत्नी की देह को लेकर घर लौटे।

घटना के बाद बुजुर्ग पति द्वारा बीमार पत्नी को ठेले पर लेटाकर अस्पताल तक जाने का फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वह फोटो अब लखनऊ में सत्ता के गलियारे तक पहुंच हई है।

यही कारण है कि वायरल हुई फोटो के मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है।

जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर बुजुर्ग द्वारा अपनी पत्नी को ठेले पर लेकर जाने का जो फोटो वायरल हो रहा है, वह बीते 28 मार्च का है। मामला बलिया जिले के चिलकहर ब्लाक के अन्दौर गांव का है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुकुल प्रजापति की 55 साल की पत्नी जोगनी की तबियत अचानक 28 मार्च को बहुत तेजी से खराब हो गई। सुकुल अपनी पत्नी जोगनी को लेकर अस्पताल जाना चाहते थे लेकिन उन्हें कोई साधन नहीं मिला, लिहाजा सुकुल ठेले पर ही लादकर पत्नी को तीन किमी दूर पीएचसी चिलकहर पहुंचे।

सुकुल ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर कुछ दवाएं देकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल ले जाने को कहा। रास्ते में पियरिया के पास पत्नी को ठेला पर ही छोड़कर वह पैदल घर आ गये। पैसे-कपड़े आदि लेकर वापस पत्नी के पास पहुंचे। वहां से टेम्पो से पत्नी को जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान कुछ लोगों ने ठेले से ले जाते हुए फोटो खींच लिया औऱ उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

हालांकि अस्पताल में इलाज के दौरान सुकुल की 55 साल की पत्नी जोगनी की मौत हो गयी। मीडियाकर्मियों से बातचीत में सुकुल ने बताया कि रात में करीब 11-12 बजे मौत के बाद लाश ले जाने के लिए अस्पताल वालों से एम्बुलेंस मांगा गया तो उन्होंने रात में वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होने का हवाला दे दिया। अंत में मजबूर होकर सुकुल 1100 रुपये में प्राइवेट गाड़ी किराए पर लिये और पत्नी की मृत देह को लेकर घर पहुंचे।

वहीं अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ठेले पर पत्नी को ले जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने मामले का संज्ञान लिया और मामले में अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है।

मामले में बलिया के सीएमओ डॉक्टर नीरज पांडे का कहना है कि पीएचसी चिलकहर के गेट तक मरीज को लेकर परिजन गए थे। इसके बाद जिला अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान वृद्ध महिला की मौत हो गई।

सीएमओ डॉक्टर नीरज पांडे ने कहा कि मौत के बाद वृद्धा के परिजन ने अस्पताल से एंबुलेंस नहीं मांगा था और अगर परिजन शव ले जाने के लिए वाहन की मांग करते तो उन्हें उपलब्ध करवाया जाता। वैसे स्वास्थ्य विभाग इस मामले की जांच कर रहा है और सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी।  

टॅग्स :बलियाउत्तर प्रदेश समाचारBrajesh Pathakयोगी आदित्यनाथHealth and Family Welfare Department
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई