कृषि कानून वापिस नहीं हुए तो अनाज तिजोरियों में रखने का सामान बन जाएगा-टिकैत

By भाषा | Updated: February 7, 2021 22:33 IST2021-02-07T22:33:32+5:302021-02-07T22:33:32+5:30

If the agricultural laws are not returned, then the grain will become the stuff to be kept in the vault. | कृषि कानून वापिस नहीं हुए तो अनाज तिजोरियों में रखने का सामान बन जाएगा-टिकैत

कृषि कानून वापिस नहीं हुए तो अनाज तिजोरियों में रखने का सामान बन जाएगा-टिकैत

भिवानी, सात फरवरी केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ रविवार को हरियाणा के भिवानी जिले के कितलाना में आयोजित कृषक रैली को संबोधित करते हुये किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कानून वापस नहीं होने पर अनाज तिजोरियों में रखने वाला सामान बन जायेगा ।

संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित किसान रैली में किसानों से संगठित रहने की अपील करते हुए कहा कि उन्हे और ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि भाजपा के कुछ नेताओं ने उन्हें सिख एवं गैर सिख में बांटने की कोशिश की।

टिकैत ने कहा कि लेकिन ये लोग अपने मनसूबों में कामयाब नही हो पाए और उल्टा हरियाणा एवं पंजाब के लोग अब संगठित हो गए है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केद्र सरकार के तीन ‘काले’ कानून से किसान बर्बाद हो जायेंगे । उन्होंने इन कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुये कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाये ।

उन्होंने कहा कि यदि कृषि कानून वापिस नहीं होते है तो अनाज तिजोरियों में रखने का सामान बन जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If the agricultural laws are not returned, then the grain will become the stuff to be kept in the vault.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे