चंडीगढ़, 15 जुलाई शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर पंजाब में अगली बार शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का गठबंधन सत्ता में आता है तो एक उप मुख्यमंत्री का पद हिंदू समुदाय के किसी व्यक्ति को दिया जाएगा।
बादल ने कहा कि अगर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद उनकी सरकार बनती है तो पंजाब में दो उप मुख्यमंत्री होंगे। इससे पहले बादल ने कहा था कि सरकार बनने पर एक उप मुख्यमंत्री का पद किसी दलित को दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर वह शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन को व्यापक पंजाबी संस्कृति का सच्चा प्रतिनिधि बनाएंगे और एकता, शांति तथा सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बनाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।