अगर परिस्थितयां सही रहीं तो ‘राधे’ को 2021 में ईद पर रिलीज करने की योजना: सलमान खान

By भाषा | Updated: December 27, 2020 16:11 IST2020-12-27T16:11:39+5:302020-12-27T16:11:39+5:30

If circumstances are right, plan to release Radhe on Eid in 2021: Salman Khan | अगर परिस्थितयां सही रहीं तो ‘राधे’ को 2021 में ईद पर रिलीज करने की योजना: सलमान खान

अगर परिस्थितयां सही रहीं तो ‘राधे’ को 2021 में ईद पर रिलीज करने की योजना: सलमान खान

मुंबई, 27 दिसंबर अभिनेता सलमान खान ने रविवार को कहा कि अगर सिनेमाघरों में दर्शकों के आने के लिए परिस्थितियां सही रहीं तो उनकी आनेवाली फिल्म ‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’ 2021 में ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर पर रिलीज हो सकती है।

इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है। यह फिल्म इस साल 22 मई को त्योहार के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन स्वास्थ्य संबंधी संकट की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।

खान ने ‘राधे’ की रिलीज की तारीख के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह चाहते हैं कि यह फिल्म 2021 में ईद के मौके पर रिलीज हो, लेकिन अब तक कोई तारीख नहीं तय हुई है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ राधे को जब रिलीज होना होगा, हो जाएगी। अभी परिस्थिति सही नहीं है…जब लोग सिनेमाघरों में जाने लगेंगे और जब उनके पास मनोरंजन पर खर्च करने के लिए पैसे होंगे…हमने पिछले साल ईद पर रिलीज को लेकर वादा किया था और इस ईद के बारे में भी जल्द ही वादा करेंगे। अगर सबकुछ ठीक रहा तो हम इसे अगले साल ईद के मौके पर रिलीज करेंगे या फिर यह तब रिलीज होगी जब इसे रिलीज होना होगा।’’

खान अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में अपने 55वें जन्मदिन पर चुनिंदा मीडियाकर्मियों के साथ बाचचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि ‘राधे’ दर्शकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If circumstances are right, plan to release Radhe on Eid in 2021: Salman Khan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे