आईईडी बरामदगी मामला: एनआईए ने जम्मू कश्मीर में कई स्थानों पर तलाशी ली

By भाषा | Published: September 21, 2021 08:16 PM2021-09-21T20:16:02+5:302021-09-21T20:16:02+5:30

IED seizure case: NIA conducts searches at various places in J&K | आईईडी बरामदगी मामला: एनआईए ने जम्मू कश्मीर में कई स्थानों पर तलाशी ली

आईईडी बरामदगी मामला: एनआईए ने जम्मू कश्मीर में कई स्थानों पर तलाशी ली

जम्मू, 21 सितंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 27 जून को यहां एक आईईडी की बरामदगी के सिलसिले में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में आठ स्थानों पर तलाशी ली।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की मदद से जम्मू क्षेत्र के डोडा और किश्तवाड़ जिलों तथा कश्मीर घाटी में अनंतनाग, बारामूला, कुलगाम और श्रीनगर में तलाशी ली गई।

एजेंसी ने कहा, “तलाशी के दौरान संदिग्धों के परिसरों से कई डिजिटल उपकरण और अन्य सामग्री बरामद की गई है।” प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू के बठिंडी इलाके में 27 जून को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी के पास से पांच किलोग्राम का आईईडी बरामद किया गया था।

उन्होंने बताया कि इस बाबत जम्मू के बाहु फोर्ट थाने में शुरू में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘लश्कर की साजिश का मकसद जम्मू में आईईडी का इस्तेमाल करके विस्फोट करना था। एनआईए ने 19 जुलाई को फिर से मामला दर्ज किया था और पहले इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।।”

उन्होंने कहा कि जांच से पता चला है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तान में बैठे आका और जम्मू-कश्मीर में उनके सहयोगी, ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) का उपयोग करके केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IED seizure case: NIA conducts searches at various places in J&K

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे