ICICI बैंक CEO चंदा कोचर के खिलाफ कराएगा जाँच, वीडियोकॉन को फायदा पहुँचाने का है आरोप

By भारती द्विवेदी | Published: May 30, 2018 06:46 PM2018-05-30T18:46:28+5:302018-05-30T18:46:28+5:30

पिछले महीने आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को नया नोटिस जारी किया था।

ICICI bank will start investigation against ceo Chanda Kocchar for allegedly giving benefits to videocon | ICICI बैंक CEO चंदा कोचर के खिलाफ कराएगा जाँच, वीडियोकॉन को फायदा पहुँचाने का है आरोप

ICICI बैंक CEO चंदा कोचर के खिलाफ कराएगा जाँच, वीडियोकॉन को फायदा पहुँचाने का है आरोप

नई दिल्ली, 30 मई: आईसीआईसी बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ चंदा कोचर के खिलाफ बैंक जांच करेगा। चंदा कोचर पर व्हिसल ब्लोअर द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद बैंक ने बुधवार को उनके खिलाफ स्वतंत्र जांच करने का फैसला किया है। प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसी ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है कि चंदा कोचर के खिलाफ जांच की जिम्मेदारी किसी स्वतंत्र व्यक्ति को दी जाएगी। फाइलिंग में बताया गया है कि जांच के दौरान फॉरेसिंक, रिव्यू, संबंधित लोगों से पूछताछ, ईमेल और अन्य चीजों को भी शामिल किया जाएगा।

ICICI की CEO चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और अन्य के खिलाफ CBI करेगी प्राथमिक जाँच

चंदा कोचर पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने पति दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत की कंपनी को लाभ दिलवाया। मामले के सामने आने के बाद आईसीआईसीआई बैंक ने अपने सीईओ चंदा कोचर का बचाव करते हुए कहा कि उसे चंदा कोचर में "पूरा यकीन" है। बैंक ने कहा है कि वीडियोकॉन को दिये गये लोन में किस भी रह के पक्षपात या परिवारवाद नहीं किया गया, न ही एक-दूसरे का हित साधा गया है। आईसीआईसीआई बैंक के एमके शर्मा ने मीडिया को दिए बयान में दावा किया कि बैंक ने नियामक संस्था को इस मुद्दे से जुड़े सभी सवालों के संतोषजनक जवाब दे दिए हैं।

ICICI-Videocon Case: 3250 करोड़ कर्ज के एवज में चंदा कोचर के पति के नाम कंपनी, सात बिंदुओं में समझें पूरा मामला

ये मामला पहली बार तब सामने आया जब साल 2016 में एक शेयरधारक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन सीबीआई निदेशक को पत्र लिखकर गड़बड़ी का आरोप लगाया था।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें। 

Web Title: ICICI bank will start investigation against ceo Chanda Kocchar for allegedly giving benefits to videocon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे