आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 देशों के उभरते युवा नेताओं को भारत से रूबरू करायेगा आईसीसीआर

By भाषा | Updated: November 19, 2021 17:55 IST2021-11-19T17:55:36+5:302021-11-19T17:55:36+5:30

ICCR to introduce young leaders of 75 countries to India on the elixir of independence | आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 देशों के उभरते युवा नेताओं को भारत से रूबरू करायेगा आईसीसीआर

आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 देशों के उभरते युवा नेताओं को भारत से रूबरू करायेगा आईसीसीआर

नयी दिल्ली, 19 नवंबर भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रम के तहत भारतीय संस्कृति संबंध परिषद (आईसीसीआर) दुनिया के 75 लोकतांत्रिक देशों से उभरते हुए युवा नेताओं को आमंत्रित कर रही है जहां उन्हें देश की सांस्कृतिक विविधता, लोकतंत्र एवं अन्य विषयों पर विचारों का आदान प्रदान करने का मौका मिलेगा ।

आईसीसीआर के महानिदेशक दिनेश के पटनायक ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘ आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रम के अवसर पर हम दुनिया के 75 लोकतांत्रिक देशों से उभरते हुए युवा नेताओं को आमंत्रित कर रहे हैं । यह कार्यक्रम 25 नवंबर से एक दिसंबर तक होगा । ’’

उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरूआत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे तथा इस दौरान इसमें शामिल होने वाले उभरते नेताओं को भारत में विभिन्न मंत्रियों एवं अन्य लोगों से मिलने का मौका मिलेगा ।

पटनायक ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिये दुनिया के अलग अलग कोने उभरते हुए नेताओं को आंमंत्रित कर रहे हैं जिसमे स्वीडन, श्रीलंका, जमैका, तंजानिया, पोलैंड जैसे देशों शामिल हैं ।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले उभरते नेताओं के समूह को विभिन्न प्रदेशों में जाने का भी मौका मिलेगा और इसके तहत पहला समूह गुजरात के दौरे पर जायेगा ।

आईसीसीआर के महानिदेशक ने बताया कि गुजरात में इन्हें स्टैच्यू आफ यूनिटी, इसरो के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर जाने का मौका मिलेगा तथा आईआईएम अहमदाबाद में बैठक में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा ।

एक सवाल के जवाब में पटनायक ने बताया कि दक्षेस देशों के बारे में भारत में छात्रों सहित अन्य लोगों के बीच जानकारी बढ़ाने के लिये आईसीसीआर ‘पड़ोस पीठ’ स्थापित कर रही है जिसके तहत बांग्लादेश पीठ की शुरुआत की गई है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद भूटान, श्रीलंका, नेपाल पीठ की स्थापना की जायेगी ।

उन्होंने बताया कि इसके तहत हम इन देशों से प्रोफेसरों को आमंत्रित करेंगे ताकि वे हमारे यहां पढ़ाये और हमें उनके देश के बारे में जानने का मौका मिले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ICCR to introduce young leaders of 75 countries to India on the elixir of independence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे