आईएएस अधिकारी की पत्नी ने पति पर लगाया शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना का आरोप

By भाषा | Updated: June 20, 2021 23:01 IST2021-06-20T23:01:27+5:302021-06-20T23:01:27+5:30

IAS officer's wife accuses husband of physical, mental torture | आईएएस अधिकारी की पत्नी ने पति पर लगाया शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना का आरोप

आईएएस अधिकारी की पत्नी ने पति पर लगाया शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना का आरोप

मुजफ्फरपुर, 20 जून बिहार के शिवहर के जिला मजिस्ट्रेट सज्जन राजशेखर की पत्नी ने अपने पति पर शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है ।

मुजफ्फरपुर नगर थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश ने रविवार को बताया कि शिवहर के जिला मजिस्ट्रेट सज्जन राजशेखर ने हालांकि आरोप से इनकार किया है और दावा किया कि वे ही अपनी पत्नी सितारा के हाथों पीड़ित हैं । दंपति तमिलनाडु से है और महिला ने कुछ दिन पहले अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया था कि उनके पति ‘‘बहुत हिंसक’’ और ‘‘क्रूर’’ स्वभाव के हैं । अधिकारी की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया है उनके दोनों बच्चे पांच साल से कम उम्र के हैं, और बच्चों का संरक्षण उन्हें नहीं दिया जा रहा है।

वहीं राजशेखर ने अपनी पत्नी के आरोप से ठीक उलट कहा कि वे अपनी पत्नी के साथ मारपीट नहीं करते बल्कि उनकी पत्नी ही उनके साथ मारपीट करती है । उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा,‘‘पिछले मार्च महीने में पत्नी ने मेरे साथ मारपीट की थी जिससे मेरे हाथ की हड्डी टूट गई थी।’’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी अपनी मां के बहकावे में आकर यह सब कर रही है ।

थाना अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IAS officer's wife accuses husband of physical, mental torture

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे