आईएएस अधिकारी मामला : वकीलों ने फोटो पत्रकार से किया दुर्व्यवहार
By भाषा | Updated: August 9, 2021 17:59 IST2021-08-09T17:59:50+5:302021-08-09T17:59:50+5:30

आईएएस अधिकारी मामला : वकीलों ने फोटो पत्रकार से किया दुर्व्यवहार
तिरुवनंतपुरम, नौ अगस्त यहां के वंचियूर अदालत में वकीलों के एक धड़े ने कथित रूप से एक फोटो पत्रकार को आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकिटरमण और उनकी मित्र वफा फिरोज की तस्वीर लेने से रोक दिया। दोनों अगस्त 2019 में हुए एक सड़क हादसे में आरोपी हैं, जिसमें के. एम. बशीर नामक पत्रकार की मौत हो गई थी।
शिवाजी नामक फोटोग्राफर ने आरोप लगाया कि जब मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश होने के बाद आरोपी बाहर आ रहे थे तब उन्होंने तस्वीर ली, उस समय वकीलों ने उनसे दुर्व्यवहार किया।
शिवाजी का आरोप है कि वकीलों ने उनका कैमरा, मोबाइल फोन और पहचान पत्र छीन लिया एवं उनसे जबरन आरोपियों की ली गई तस्वीर डिलीट कराई। फोटाग्राफर शिवाजी हादसे में मारे गए पत्रकार के सहकर्मी थे।
केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की तिरुवनंतपुरम इकाई के पदाधिकारी सुरेश वेल्लीमंगलम ने भी आरोप लगाया कि जब वह शिवाजी के साथ खड़े थे तो वकीलों ने अपशब्द बोले। दोनों ने आरोप लगाया कि इस दौरान पुलिस ने हस्तक्षेप नहीं किया। बार एसोसिएशन ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस में वकीलों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।