IAF की विश्व प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबेटिक टीम पटना में दिखाएगी अपना करतब, देखने के लिए 22 अप्रैल को बंद रहेंगे पटना के सभी स्कूल

By एस पी सिन्हा | Updated: April 16, 2025 15:51 IST2025-04-16T15:50:27+5:302025-04-16T15:51:39+5:30

भारतीय वायुसेना की विश्व प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबेटिक टीम 22 और 23 अप्रैल 2025 को पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर अपने हैरतअंगेज हवाई करतबों का प्रदर्शन करेगी।

IAF's world famous Surya Kiran Aerobatic Team will show its feat in Patna, all schools in Patna will remain closed on 22nd April to watch it | IAF की विश्व प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबेटिक टीम पटना में दिखाएगी अपना करतब, देखने के लिए 22 अप्रैल को बंद रहेंगे पटना के सभी स्कूल

IAF की विश्व प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबेटिक टीम पटना में दिखाएगी अपना करतब, देखने के लिए 22 अप्रैल को बंद रहेंगे पटना के सभी स्कूल

पटना:बिहार में शिक्षा विभाग ने अहम फैसला करते हुए 22 अप्रैल को पटना के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। दरअसल, एयर शो देखने के लिए विभाग ने फैसला किया है। भारतीय वायुसेना की विश्व प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबेटिक टीम 22 और 23 अप्रैल 2025 को पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर अपने हैरतअंगेज हवाई करतबों का प्रदर्शन करेगी। यह आयोजन न केवल सैन्य शक्ति और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन होगा, बल्कि राष्ट्रभक्ति को प्रज्वलित करने और युवाओं को भारतीय वायुसेना के प्रति प्रेरित करने का एक अनूठा अवसर भी होगा। इस विशेष अवसर पर बच्चों और युवाओं को इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनाने के लिए 22 अप्रैल को पटना के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

मुख्य कार्यक्रम 23 अप्रैल को आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करेंगे। 22 अप्रैल को स्कूलों में अवकाश घोषित करने का निर्णय इस आयोजन को और भी खास बनाता है। इस दिन का उद्देश्य स्कूली बच्चों और कॉलेज के छात्रों को भारतीय वायुसेना की कार्यशैली, अनुशासन और सामरिक क्षमताओं से परिचित कराना है। यह आयोजन युवाओं में वायुसेना के प्रति रुचि और गर्व जगाने के साथ-साथ उन्हें कैरियर के अवसरों की जानकारी प्रदान करेगा। बच्चे न केवल हवाई करतबों का आनंद लेंगे, बल्कि राष्ट्रभक्ति और वैज्ञानिक उत्कृष्टता के प्रति प्रेरित भी होंगे। 

पटना में यह पहली बार है जब सूर्य किरण एरोबेटिक टीम जेपी गंगा पथ पर अपना प्रदर्शन करेगी। इससे पहले बिहार के बिहटा में 16 साल पहले ऐसा आयोजन हुआ था। यह आयोजन बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती (शौर्य दिवस) के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जो बिहार के लिए गर्व का प्रतीक हैं। यह कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति, सैन्य शौर्य और वैज्ञानिक प्रगति का एक अद्भुत संगम होगा। जेपी गंगा पथ पर होने वाला यह शो एक घंटे तक चलेगा, जिसमें सूर्य किरण टीम के नौ विमान विभिन्न फॉर्मेशन और करतब दिखाएंगे। 

इसके अलावा, आकाशगंगा टीम भी अपने पैराशूट प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोहेगी। यह आयोजन राजकीय समारोह के रूप में घोषित किया गया है, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह के भी उपस्थित होने की संभावना है। ‘सूर्य किरण’ भारतीय वायुसेना की एक प्रतिष्ठित एरोबेटिक प्रदर्शन टीम है, जो 1996 में स्थापित हुई थी। यह 52वें स्क्वाड्रन का हिस्सा है और वर्तमान में कर्नाटक के बीदर वायुसेना स्टेशन पर आधारित है। यह टीम अपने नौ हॉक-132 अत्याधुनिक विमानों के साथ आसमान में जटिल और सटीक फॉर्मेशन बनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती है। 

इन विमानों की गति 150 से 650 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच होती है, और ये 5 मीटर से भी कम दूरी पर उड़ान भरते हुए करतब दिखाते हैं। सूर्य किरण टीम में 13 अनुभवी पायलट होते हैं, जिनमें से 9 किसी भी समय उड़ान भरते हैं। ये पायलट क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर होते हैं, जिनके पास 1,000 घंटे से अधिक किरण एयरक्राफ्ट और लगभग 2,000 घंटे का लड़ाकू उड़ान अनुभव होता है। यह टीम साल भर में लगभग 30 शो करती है, जिसका उद्देश्य न केवल वायुसेना की ताकत और अनुशासन का प्रदर्शन करना है, बल्कि युवाओं में कैरियर के अवसरों के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी है।

Web Title: IAF's world famous Surya Kiran Aerobatic Team will show its feat in Patna, all schools in Patna will remain closed on 22nd April to watch it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :BiharIAFबिहार