राजस्थान के चुरू में वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

By रुस्तम राणा | Updated: July 9, 2025 14:45 IST2025-07-09T14:45:53+5:302025-07-09T14:45:57+5:30

दुर्घटनास्थल के कई वीडियो भी ऑनलाइन सामने आए। इन दृश्यों में दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा देखा जा सकता था। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घटना राजलदेसर थाना क्षेत्र में हुई। दुर्घटना का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।

IAF's Jaguar Fighter Jet Crashes In Rajasthan's Churu, Pilot Dies | राजस्थान के चुरू में वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

राजस्थान के चुरू में वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

चुरू (राजस्थान): भारतीय वायु सेना (IAF) का एक जगुआर लड़ाकू विमान बुधवार, 9 जुलाई को राजस्थान के चूरू में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में विमान के पायलट की मौत हो गई। यह लड़ाकू विमान जगुआर विमान का दो सीटों वाला संस्करण था।

इंडिया टुडे के अनुसार, विमान के मलबे में पायलट का शव मिला। विमान ने सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। दुर्घटनास्थल के कई वीडियो भी ऑनलाइन सामने आए। इन दृश्यों में दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा देखा जा सकता था। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घटना राजलदेसर थाना क्षेत्र में हुई। दुर्घटना का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।

जगुआर विमान के बारे में:

जगुआर एक ब्रिटिश-फ्रांसीसी सुपरसोनिक जेट अटैक एयरक्राफ्ट है। यह एक पारंपरिक सिंगल-सीट, स्वेप्ट-विंग, ट्विन-इंजन फाइटर जेट है। 1979 में, भारतीय वायुसेना को 18 रॉयल एयर फ़ोर्स (RAF) जगुआर विमान उधार दिए गए थे, जिनमें से पहले दो विमान पश्चिमी वायु कमान के पास 1979 में ही परिचालन में थे। भारतीय वायुसेना के लिए विमानों का दूसरा बैच वार्टन में निर्मित 40 जगुआर इंटरनेशनल विमान थे, जिनमें से पहला विमान मार्च 1981 में दिया गया था।

Web Title: IAF's Jaguar Fighter Jet Crashes In Rajasthan's Churu, Pilot Dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे