वायु सेना प्रमुख ने पूर्वी क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के निर्माण पर संतोष जताया : रक्षा अधिकारी

By भाषा | Published: August 27, 2021 08:23 PM2021-08-27T20:23:00+5:302021-08-27T20:23:00+5:30

IAF chief expressed satisfaction over infrastructure creation in eastern sector: Defense official | वायु सेना प्रमुख ने पूर्वी क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के निर्माण पर संतोष जताया : रक्षा अधिकारी

वायु सेना प्रमुख ने पूर्वी क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के निर्माण पर संतोष जताया : रक्षा अधिकारी

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल (सीएएस)आरकेएस भदौरिया ने शुक्रवार को देश के समग्र रक्षा तंत्र में पूर्वी वायु कमान के महत्व को रेखांकित करते हुए क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के निर्माण और तैयारियों पर संतोष जताया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि एक सम्मेलन के सिलसिले में पूर्वी वायु कमान (ईएसी) मुख्यालय शिलांग के दो दिवसीय दौरे पर आए एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने कमांडरों से युवा वायु सैनिकों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया ताकि वे अपने प्रशिक्षण और कौशल का पूर्ण उपयोग कर सकें। अधिकारी ने कहा कि कमांडरों को संबोधित करते हुए सीएएस ने समग्र सामरिक परिप्रेक्ष्य में पूर्वी वायु कमान के बढ़ते महत्व को रेखांकित किया। अधिकारी ने कहा, "उन्होंने पूर्वी सेक्टर में एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) सहित विभिन्न स्टेशनों पर क्षमता और बुनियादी ढांचे के निर्माण पर संतोष जताया।’’ उन्होंने कहा कि दो दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार को समाप्त हुआ और इसमें कमान के लिए तय परिचालन लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा भी की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IAF chief expressed satisfaction over infrastructure creation in eastern sector: Defense official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Defense