वायुसेना प्रमुख भदौरिया की बांग्लादेश यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण: वायुसेना

By भाषा | Updated: June 29, 2021 19:18 IST2021-06-29T19:18:47+5:302021-06-29T19:18:47+5:30

IAF chief Bhadauria's visit to Bangladesh very important: IAF | वायुसेना प्रमुख भदौरिया की बांग्लादेश यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण: वायुसेना

वायुसेना प्रमुख भदौरिया की बांग्लादेश यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण: वायुसेना

नयी दिल्ली, 29 जून वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने व्यापक द्विपक्षीय रक्षा सहयोग का विस्तार करने के लिए ढाका में बांग्लादेश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ विस्तृत बातचीत की है।

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने बांग्लादेश की मुक्ति के लिए 1971 के युद्ध में ऐतिहासिक जीत की स्वर्ण जयंती के मद्देनजर वायुसेना प्रमुख की यात्रा को ‘‘अत्यधिक महत्वपूर्ण’’ बताया है।

एयर चीफ मार्शल भदौरिया अपने बांग्लादेशी समकक्ष एयर मार्शल शेख अब्दुल हन्नान के निमंत्रण पर जशोर में बांग्लादेश वायुसेना अकादमी (बीएएफए) में पासिंग आउट परेड और कमीशनिंग समारोह की समीक्षा के लिए सोमवार से पड़ोसी देश की दो दिवसीय यात्रा पर थे।

समारोह का आयोजन "राष्ट्रपति परेड 2021" के अवसर पर किया गया।

भारतीय वायुसेना ने कहा, ‘‘बांग्लादेश की मुक्ति के लिए 1971 के युद्ध में ऐतिहासिक जीत की स्वर्ण जयंती के मद्देनजर दो दिवसीय यात्रा बेहद महत्वपूर्ण थी।’’

उसने एक बयान में कहा, ‘‘यह अवसर पहली बार भी है जब किसी विदेशी प्रमुख को मुख्य अतिथि के रूप में परेड की समीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया। यह भारत और बांग्लादेश और उनके सशस्त्र बलों के बीच मित्रता और विश्वास के मजबूत बंधन की पुन: पुष्टि है।’’

वायुसेना प्रमुख की बांग्लादेश यात्रा सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे की इस देश की यात्रा के दो महीने बाद हुई।

अधिकारियों ने कहा कि एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने बांग्लादेश वायुसेना के प्रमुख के साथ-साथ सेना प्रमुख और सशस्त्र बल प्रभाग के प्रिंसिपल स्टाफ आफिसर के साथ चर्चा की।

वायुसेना ने कहा कि वार्ता का जोर दोनों देशों के बीच व्यापक रक्षा सहयोग को और मजबूत करने पर था।

भदौरिया ने ढाका में भारत के उच्चायुक्त विक्रम के दोरईस्वामी से भी बातचीत की।

कोरोना वायरस महामारी के बावजूद पिछले छह महीनों में दोनों पक्षों की ओर से कई यात्राएं हुई हैं।

वर्ष 2021 में बांग्लादेश की मुक्ति की 50वीं वर्षगांठ और देश के पहले राष्ट्रपति बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी भी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IAF chief Bhadauria's visit to Bangladesh very important: IAF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे