लाइव न्यूज़ :

"भगवान राम का दर्शन करने परिवार के साथ आऊंगा अयोध्या, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के बाद", अखिलेश यादव ने 22 जनवरी का निमंत्रण मिलने के बाद कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: January 14, 2024 07:51 IST

समाजवादी पार्टी ने भी विपक्षी दलों की तरह मंदिर उद्घाटन से फासला बनाए रखने का निर्णय किया है।

Open in App
ठळक मुद्देसमाजवादी पार्टी ने भी कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों की तरह मंदिर उद्घाटन से बनाई दूरी अखिलेश यादव ने राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से मिले मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकरायासपा प्रमुख ने कहा कि मंदिर समारोह के बाद परिवार समेत भगवान राम का दर्शन करने आएंगे

लखनऊ: अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सियासत भी जमकर शुरू हो गई है। जी हां, कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर प्रदेश का सियासी पारा सातवें आसमान पर है। सियासत की इसी क्रम में अब समाजवादी पार्टी ने भी विपक्षी दलों की तरह मंदिर उद्घाटन से फासला बनाए रखने का निर्णय किया है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से मिले मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकरा दिया है। हालांकि, अखिलेश यादव ने चंपत राय को निमंत्रण देने के लिए धन्यवाद देते हुए यह जरूर कहा कि वह मंदिर समारोह के बाद परिवार समेत भगवान राम का दर्शन करने के लिए अयोध्या आएंगे।

सपा से पहले सीपीएम और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने मंदिर समारोह को भाजपा और संघ का राजनीतिक कहते हुए निमंत्रण को ठुकरा दिया है। मंदिर ट्रस्ट ने सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी पहले ही मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा चुके हैं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राम मंदिर निर्माण का जिम्मा संभालने वाले ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को लिखे पत्र में समारोह कार्यक्रम में शामिल न होने के अपने फैसले की जानकारी दी।

सपा प्रमुख की ओर से लिखे पत्र में कहा गया है, "राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में निमंत्रण के लिए आपको धन्यवाद और इसके सफल समापन पर बधाई। मैं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अपने परिवार के साथ निश्चित रूप से अयोध्या आऊंगा।"

इससे पहले शुक्रवार को अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी देश और सनातन की परंपरा में सौ फीसदी विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा, "क्या कभी किसी को भगवान के निवास में आमंत्रित किया जा सकता है? हम समाजवादी अपनी परंपरा और सनातन पर शत प्रतिशत विश्वास करते हैं।"

इसके साथ उन्होंने यह भी कहा, "जब भी भगवान राम का बुलाएंगे, हम जरूर उनके यहां जाएंगे।"

इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सवाल किया था कि क्या राम मंदिर समारोह कार्यक्रम चार पीठों के शंकराचार्यों के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, "प्राण प्रतिष्ठा' के अनुष्ठान की एक धार्मिक प्रणाली तय है। यदि यह आयोजन धार्मिक है, तो यह चार पीठों के शंकराचार्यों के मार्गदर्शन में क्यों नहीं हो रहा है? सभी चार शंकराचार्यों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि 'प्राण प्रतिष्ठा' अधूरे मंदिर में ऐसा नहीं किया जा सकता। इसलिए, यदि यह आयोजन धार्मिक नहीं है, तो इसे राजनीतिक होना ही चाहिए।"

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "मुझे यह स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं है कि एक पार्टी विशेष के कुछ नेता मेरे और मेरे आराध्य देवता के बीच बिचौलिए के रूप में काम कर रहे हैं। हमारे कुछ राजनेता इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं। मंदिर के 'ठेकेदारों' ने प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय करने से पहले किस 'पंचांग' का हवाला दिया? क्या तारीख लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए चुनी गई है।''

टॅग्स :अखिलेश यादवराम मंदिरअयोध्यासमाजवादी पार्टीकांग्रेसBJPलखनऊ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील