मुझे और सावधानी बरतनी चाहिए थी: कोविड-19 से पीड़ित वरूण धवन ने कहा

By भाषा | Updated: December 7, 2020 18:12 IST2020-12-07T18:12:57+5:302020-12-07T18:12:57+5:30

I should have been more cautious: Varun Dhawan suffering from Kovid-19 said | मुझे और सावधानी बरतनी चाहिए थी: कोविड-19 से पीड़ित वरूण धवन ने कहा

मुझे और सावधानी बरतनी चाहिए थी: कोविड-19 से पीड़ित वरूण धवन ने कहा

(इंट्रो और हेडलाइन में संशोधन के साथ)

मुंबई, सात दिसंबर पिछले सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन ने सोमवार को लोगों से इस महामारी के बीच “अतिरिक्त सतर्कता” बरतने की अपील की और कहा कि उन्हें अपने आप को बीमारी से बचाने के लिए और सावधानी बरतनी चाहिए थी।

अभिनेता चंडीगढ़ में अपनी अगली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग के दौरान सह कलाकारों नीतू कपूर, मनीष पॉल और निर्देशक राज मेहता के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे।

धवन (33) ने इंस्टाग्रम पर पहली बार अपनी बीमारी के बारे में लिखा।

उन्होंने अपनी सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘ मैं इस महामारी के दौर में काम पर लौटा और मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया। निर्माता द्वारा सारे एहतियात बरते गये थे लेकिन जिंदगी में कुछ भी पक्का नहीं है, खासकर कोविड-19 तो बिल्कुल नहीं। इसलिए अतिरिक्त सतर्कता बरतिये, मैं मानता हूं कि मुझे और सावधानी बरतनी चाहिए थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अपने शुभचिंतकों का उनके असीमित प्यार के लिए आभारी हूं।’’

धवन ने लिखा, ‘‘ मैं रोज शीघ्र स्वस्थ्य होने के संदेश देखता हूं और मेरा मनोबल ऊंचा रहता है। आपको धन्यवाद।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I should have been more cautious: Varun Dhawan suffering from Kovid-19 said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे