लाइव न्यूज़ :

"मैंने '400 पार' नारा इसलिए लगाया है क्योंकि देश को 'मोदी की गारंटी' पर भरोसा है", प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 1, 2024 14:23 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के धनबाद में आयोजित एक जनसभा में भाजपा इस बार '400 सीटों के पार' का नारा लगाते हुए कहा कि मैंने '400 पार' का नारा इसलिए लगाया क्योंकि पूरे देश को "मोदी की गारंटी" पर भरोसा है।

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के धनबाद में दिया भाजपा इस बार '400 सीटों के पार' का नाराउन्होंने कहा कि मैंने यह नारा इसलिए दिया क्योंकि देश को "मोदी की गारंटी" पर भरोसा हैपीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल विकास के सबसे बड़े दुश्मन हैं

धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को झारखंड के धनबाद में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा इस बार '400 सीटों के पार' का नारा लगाते हुए कहा, "मैंने '400 पार' का नारा इसलिए लगाया क्योंकि पूरे देश को "मोदी की गारंटी" पर भरोसा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पीएम मोदी ने रैली में आये लोगों से कहा कि इस समय पूरे देश में हर जगह एक ही आवाज सुनाई दे रही है और वह है 'अब की बार, 400 पार'।

प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं माफी चाहता हूं कि यह पंडाल बहुत छोटा है, यहां तो केवल 5 फीसदी लोग हैं बाकि 95 फीसदी लोग तो बाहर धूप में खड़े हैं। मैंने इस बार '400 पार' का नारा इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि देश में सभी को केवल 'मोदी की गारंटी' पर भरोसा है।"

उन्होंने आगे कहा कि यह देश इस बात का भरोसा कर रहा है कि एनडीए लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतेगी क्योंकि यह देश मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रहा है। पीएम मोदी ने विपक्षी दल कांकांग्रेस और उसके सहयोगियों पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरी ओर के लोग इस देश में सकारात्मक विकास के दुश्मन हैं।

पीएम मोदी ने कहा, ''कांग्रेस और उसके सहयोगी दल विकास के सबसे बड़े दुश्मन हैं। पिछली सदी के अंत में उत्तरी कर्णपुरा के विद्युत संयंत्र का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने किया था। उसके बाद कांग्रेस की घोटालेबाज सरकार सत्ता में आई और यह परियोजना बंद हो गई। 2014 में मैंने खुद इस परियोजना को पुनर्जीवित करने की गारंटी दिया था और देखिये आज इस बिजली संयंत्र के कारण न जाने कितने घरों में रोशन होगी।''

इस बीच, रैली में पीएम मोदी के साथ मौजूद झारखंड बीजेपी के झारखंड अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की मौजूदा गठबंधन की सरकार पर बेहद तीखा हमला करते हुए उसके भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाया।

बाबू लाल मरांडी ने कहा, "झारखंड में भारतीय गठबंधन सरकार लूटने में व्यस्त है। यहां तक ​​कि राजघरानों और राजाओं के पास भी उतनी जमीन नहीं होगी, जितनी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के परिवार के पास है, यह सब गरीब लोगों से लूटा गया है।"

आरोप-प्रत्यारोप के इस विवाद से उलट राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करके हुए कहा, "हम बिरसा मुंडा की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हैं। पीएम मोदी ने झारखंड की धरती पर आयुष्मान भारत की शुरुआत की, इसलिए मैं उनसे अपील करता हूं कि राज्य में केवल 28 लाख लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ मिल रहा है, लेकिन बाकी 33,50000 लोगों को अभी भी उसका लाभ नहीं मिल रहा है। यहां पर सभी लाभों से वंचित हैं और मोदी की गारंटी में भी यहां सभी लाभ से वंचित हैं क्योंकि अभी तक वास्तविक मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया गया है।''

टॅग्स :नरेंद्र मोदीBJPकांग्रेसझारखंडDhanbad
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट