उमा भारती का BJP पर तंज, कहा-हम भगवान राम नहीं हैं, जो दलितों के साथ भोजन करेंगे तो पवित्र हो जाएंगे

By रामदीप मिश्रा | Published: May 2, 2018 10:12 AM2018-05-02T10:12:44+5:302018-05-02T10:14:50+5:30

मंत्री उमा भारती ने मंच से घोषणा की कि वह इस समरसता भोज में भोजन नहीं करने वाली। उमा भारती का यह बयान उन बीजेपी नेताओं पर कटाक्ष माना जा रहा है।

i do not eat food at Dalits home and i am not Lord Ram says uma bharti | उमा भारती का BJP पर तंज, कहा-हम भगवान राम नहीं हैं, जो दलितों के साथ भोजन करेंगे तो पवित्र हो जाएंगे

उमा भारती का BJP पर तंज, कहा-हम भगवान राम नहीं हैं, जो दलितों के साथ भोजन करेंगे तो पवित्र हो जाएंगे

भोपाल, 2 मईः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के ऊपर दलितों के यहां भोजन करने को लेकर तंज कसा है। दरअसल, केद्रीय मंत्री मंगलवार को मध्यप्रदेश के छतरपुर के नौगांव के ददरी गांव में सामाजिक समरसता भोज कार्यक्रम में पहुंची थीं, जहां उन्होंने दलितों के यहां भोजन करने को लेकर तीखी टिप्पणी की और सीधे भगवान राम से जोड़ दिया।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा 'हम भगवान राम नहीं हैं कि दलितों के साथ भोजन करेंगे तो पवित्र हो जाएंगे। जब दलित हमारे घर आकर साथ बैठकर भोजन करेंगे तब हम पवित्र हो पाएंगे। दलित को जब हम अपने घर में अपने हाथों से खाना परोसूंगी तब मेरा घर धन्य हो जाएगा।'



खबरों के अनुसार, मंत्री उमा भारती ने मंच से घोषणा की कि वह इस समरसता भोज में भोजन नहीं करने वाली। उमा भारती का यह बयान उन बीजेपी नेताओं पर कटाक्ष माना जा रहा है, जिन्होंने दलितों के घर जाकर भोजन किया था और एक नई राजनीति को खड़ा किया। 

बताया जा रहा है कि इस सामाजिक समरसता भोज कार्यक्रम के आयोजकों ने लोगों से कह रखा था कि उमा भारती सब के साथ बैठ कर भोजन करेंगी, लेकिन उन्होंने भोजन न कर एक नई परिभाषा का इजाद कर दिया, जिससे दलित समाज के लोगों को निराशा हाथ लगी है। उनका कहना था कि उमा भारती भोजन करने की बजाए वहां से बहाना बनाकर निकल गई हैं। 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलित समुदाय को अपनी बीजेपी की ओर आकर्षित करने के लिए पार्टी के नेताओं को दलित बहुल इलाकों में जाने जाकर और वहां रात गुजारने का निर्देश दिया था। इसके बाद बीजेपी के दिग्गज नेता दलितों के घर गए बल्कि वहां भोजन किया, जिसपर जमकर राजनीति हुई। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: i do not eat food at Dalits home and i am not Lord Ram says uma bharti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे