कर्नाटक सीएम की कुर्सी कुर्बान करने को तैयार हैं सिद्धारमैया, चुनाव नतीजों से पहले बड़ा बयान!
By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 13, 2018 16:00 IST2018-05-13T14:28:05+5:302018-05-13T16:00:41+5:30
सिद्धारमैया का दलित रागः कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सिद्धारमैया ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया है।

Siddaramaiah ready to sacrifice his CM post for any dalit
बेंगलुरु, 13 मईः कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतदान 12 मई को संपन्न हो चुके हैं। 15 मई को नतीजों की घोषणा की जाएगी। इस दौरान राजनीतिक समीकरण बिठाने और नेताओं की बयानबाजी के दौर जारी हैं। टीवी9 कन्नड़ के मुताबिक रविवार को कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के दावेदार सिद्धारमैया ने कहा कि किसी दलित के लिए वो मुख्यमंत्री पद की कुर्सी तक कुर्बान करने को तैयार हैं।
कर्नाटक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जी परमेश्वरा ने उनकी बात का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी दलित मुख्यमंत्री बनाने पर विचार करती है तो यह मेरे लिए बेहद खुशी की बात होगी। गौरतलब है कि कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव सिद्धारमैया के नेतृत्व में लड़े हैं। अधिकांश एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा बनने के दावे किए जा रहे हैं जिसके मद्देनजर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।
यह भी पढ़ेंः- एग्जिट पोल से गदगद बीजेपी के लिए झटकाः जेडीएस ने कहा- नहीं जाएंगे कमल के साथ, कांग्रेस को खुद बढ़ाना होगा हाथ
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतदान समाप्त होने के बाद कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने ट्वीट में लिखा , ‘‘कर्नाटक के प्यारे लोग, आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए धन्यवाद। मैं चुनाव कराने में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी के लिए धन्यवाद देता हूं। अंत में मैं कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के प्रति उनके सभी प्रयासों के लिए आभार जताता हूं। ’’
उन्होंने कहा , ‘‘हमने यह चुनाव पांच वर्ष के अपने कार्य और राज्य के लिए अपनी दृष्टि के आधार पर लड़ा। मुझे विश्वास है कि कर्नाटक के लोग हमें इसके लिए आशीर्वाद देंगे कि हम उनकी सेवा करना जारी रखें। ’’
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद का अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है लेकिन उसने कहा था कि प्रचार के दौरान वह पार्टी का चेहरा रहेंगे। इस बीच भाजपा प्रदेश प्रमुख और उसके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि उनकी पार्टी जनता के समर्थन से भारी जीत की ओर बढ़ रही है। येदियुरप्पा ने एक ट्वीट में लिखा , ‘‘धन्यवाद कर्नाटक। आज बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए कर्नाटक के लोगों का आभार।’’
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें