हल्दिया में होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा में भाग नहीं ले रहा हूं : तृकां सांसद

By भाषा | Updated: February 3, 2021 21:58 IST2021-02-03T21:58:36+5:302021-02-03T21:58:36+5:30

I am not attending PM's public meeting to be held in Haldia: TC MP | हल्दिया में होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा में भाग नहीं ले रहा हूं : तृकां सांसद

हल्दिया में होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा में भाग नहीं ले रहा हूं : तृकां सांसद

कोलकाता, तीन फरवरी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद देव ने बुधवार को कहा कि सात फरवरी को प्रदेश के हल्दिया में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में मंच साझा करने की कोई संभावना नहीं है।

पश्चिम बंगाल भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौमित्र खान ने हाल ही में दावा किया था कि देव एवं तृकां के एक अन्य सांसद शिशिर अधिकारी पार्टी की हल्दिया जनसभा में शामिल होंगे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे । अधिकारी भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के पिता हैं ।

देव ने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय सौमित्र, मैं आपकी यात्रा एवं उपलब्धियों को देख कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं । मैं क्षमा चाहता हूं कि मैं इस समारोह में शामिल नहीं हो पाउंगा, लेकिन आपके निमंत्रण का हृदय से आभारी हूं ।’’

देश में 2019 में हुये आम चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो चुके खान के बारे में देव ने कहा कि हमारी (अलग) राजनैतिक विचाराधाराओं के बावजूद आपके लिये मेरे दिल में हमेशा प्रेम और सम्मान बना रहेगा ।

बंगाली अभिनेता रूद्रनील घोष के हाल ही में भाजपा में शामिल होने के बाद देव के भी भगवा पार्टी में शामिल होने की अटकले लगायी जाने लगी थी ।

फिल्म अभिनेता देव ने उन खबरों को भी खारिज कर दिया कि वह अपनी आगामी फिल्म में गीतों को बदलना चाहते थे, जो अत्यधिक राजनीतिक लग रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सात फरवरी को हल्दिया में सरकारी परियोजनओं का लोकार्पण करने का और भाजपा की ओर से आयोजित जनसभाओं में शामिल होने का कार्यक्रम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I am not attending PM's public meeting to be held in Haldia: TC MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे