लाइव न्यूज़ :

हैदराबाद रेप-मर्डरः स्थानीय लोगों ने कहा- हमें नहीं चाहिए सहानुभूति, केवल चाहिए एक्शन और जस्टिस, नेताओं को लौटाया

By रामदीप मिश्रा | Updated: December 1, 2019 15:50 IST

सरकारी अस्पताल में काम करने वाली पशु चिकित्सक से गुरुवार रात शहर के बाहरी इलाके में चार लोगों ने बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी थी। बाद में 25 वर्षीय इस महिला का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ था।

Open in App

हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक पशु चिकित्सक से बलात्कार और हत्या की घटना के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोग भारी संख्या में कॉलोनी में एकत्रित होकर दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं। वहीं, उन्होंने किसी भी नेता की सहानुभूति लेने से इनकार किया है और उनसे दूर रहकर सिर्फ न्याय की मांग कर रहे हैं। साथ ही साथ उन्हें वापस कॉलोनी से वापस लौटा दिया है। 

स्थानीय लोगों ने फिल्मी सितारों और नेताओं द्वारा पीड़ित परिवार को सात्वना बंधाने के लिए किए जा रहे फोन कॉल्स से दूर रहने का फैसला किया है और किसी भी तरह की सहानुभूति लेने से इनकार किया और कहा है कि सिर्फ न्याय चाहिए। इसके अलावा लोगों ने   कॉलोनी के फाटकों को बंद कर दिया। साथ ही साथ हाथ में तख्तियां पकड़े हुए नजर आए, जिसमें उन्होंने लिखा, 'न मीडिया, न पुलिस, न बाहरी, न सहानुभूति, केवल एक्शन और जस्टिस चाहिए।'

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, घटना की निंदा करते हुए एक स्थानीय महिला ने पूछा है कि पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तार होने के बावजूद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव क्यों तुंरत कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। लड़की के साथ जो व्यवहार किया गया है, वही आरोपियों के साथ क्यों नहीं किया जा रहा है। एक अन्य महिला ने पूछा कि प्रधानमंत्री ने अभी तक ट्वीट क्यों नहीं किया है? 

सीपीआई (एम) के पूर्व विधायक जे रंगा रेड्डी ने मांग की कि मुख्यमंत्री महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाएं। हालांकि, रेड्डी और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी स्थानीय निवासियों के विरोध का सामना करना पड़ा है। साथ ही साथ उन्हें  वापस जाने के लिए कहा गया।           इधर, घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज करने में देरी के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी सी सज्जनर ने बताया कि परिवार द्वारा पुलिस पर लगाए आरोपों की जांच करने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। 

परिवार ने अपनी शिकायत में कहा था कि पुलिस ने न्यायिक कारणों का हवाला देते हुए महिला के लापता होने पर समय रहते कार्रवाई नहीं की थी। उन्होंने बताया कि संपूर्ण जांच की गई, जिसके बाद उप-निरीक्षक और दो कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया। 

पुलिस आयुक्त ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों को एक बार फिर निर्देश दिया गया है कि संज्ञेय अपराध से संबंधित शिकायत पुलिस थाने में आने पर तुरन्त मामला दर्ज किया जाए, भले ही मामला उनके क्षेत्राधिकार का हो या नहीं। 

गौरतलब है कि सरकारी अस्पताल में काम करने वाली पशु चिकित्सक से गुरुवार रात शहर के बाहरी इलाके में चार लोगों ने बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी थी। बाद में 25 वर्षीय इस महिला का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ था। मामले के चार आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्याममला कुंदर घटना की जांच के लिये यहां पहुंची। 

उन्होंने जांच के बाद उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी, जो मृतका के परिवार की शिकायत पर समय पर कथित तौर पर हरकत में नहीं आये थे। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने नयी दिल्ली में बताया था कि आयोग की एक टीम मृतका के परिवार के पास गई, जिसने टीम को बताया कि पुलिस ने मामले में नकारात्मक भूमिका निभाई। परिवार के सदस्यों ने यह भी कहा कि पुलिस ने आरोप लगाया कि वह (पशु चिकित्सक) किसी के साथ भाग गई है। 

टॅग्स :रेपआंध्र प्रदेश निर्माण दिवसतेलंगाना
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

ज़रा हटकेमेहमानों ने रक्तदान किया और 18 यूनिट रक्त एकत्र, संविधान की शपथ लेकर शादी, सोशल मीडिया पर वायरल

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

भारतAndhra Pradesh: कुरनूल में 2 कारों की जोरदार टक्कर, दो बच्चों समेत 5 की दर्दनाक मौत

क्राइम अलर्टकांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूट्टथिल ने की हैवानियत, गर्भावस्था के समय कई बार रेप, रिश्ता सार्वजनिक किया तो वीडियो करेंगे वायरल, कार में गर्भपात की गोलियां दीं

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा